कारंजा लाड…
कारंजा शहर के प्रत्रकार, समाजसेवक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अल्पसंख्यक विभाग) के प्रदेश महासचिव असलम मामदानी इनके घर पर ता.२१/५/२२ शनिवार को तत्काल एक सभा का आयोजन किया गया
इस सभा मे
वरीष्ठ प्रत्रकार और समाजसेवक अशरफ़ भाई मिस्त्री के प्रति अश्लील गालियां देने वाले भाजपा के नेता नंदु रणदिवे का
जाहिर निषेध किया गया।
नंदु रणदिवे पर कानून कार्रवाई करने की मांग सभा में की गई।
असलम मामदानी के मार्गदर्शन में कारंजा शहर के कई राज्यकिय और सामाजिक संगठन के शिष्ट मंडल के ओर से नंदु रणदिवे पर कानून कार्रवाई करने का कारंजा शहर के तहसीलदार को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है।
।