साप्ताहिक सुरक्षा के विशेषांक के विशेषांक का कार्यक्रम चंद्रपुर के विश्राम गृह मे संपन्न हुवा !

28

 

चंद्रपुर के जानेमाने पत्रकार मिर्झा अनवर आलम के साप्ताहिक सुरक्षा के १८ वे वर्धापन विशेषांक का प्रकाशन समारंभ चंद्रपुर स्थित शासकीय विश्राम गृह के सभागृह में हालहीमें संपन्न हुवा !
इस कार्यक्रम मे उपस्थित सर्वश्री डॉ . कीर्तिवर्धन दीक्षित पूर्व चांसलर गोंडवाना यूनिवर्सिटी , मधुसूदन रुंगठाजी अध्यक्ष एम आय डी सी असोसिएशन , अशरफ मिस्त्री संवाददाता राष्ट्रपत्रिका ब्यूरो चीफ ऑल इंडिया नॅशनल पॉलिटिकल क्राईम न्यूज ब्यूरो , साप्ताहिक सुरक्षा के मिर्झा अनवर आलम तथा जहीर भाई काझी , दैनिक चंद्रपुर समाचार एवम सांध्य दैनिक वाहते वारे के संपादक चंद्रगुप्त रायपुरे के हाथों विशेषांक का प्रकाशन समारंभ संपन्न हुवा !
इस प्रकाशन समारंभ मे चंद्रपुर जिले के पत्रकार जगत की जानीमानी हस्तियाँ सर्वश्री सुरेंद्र गांधी , नथमल सोनी , मनोज मिश्रा , एडवोकेट शरीफ मिर्झा , भाऊराव चंदनखेड़े , बंडुजी कामतवार , डॉ दिनेश शर्मा , हरिओम बबलू आयलानी , मोहसिन मिस्त्री , कलीम कादरी ,वहाब भाई ,सूरज ठाकरे आम आदमी पार्टी राजुरा विधानसभा क्षेत्र , सुश्री राजविंदर शेरगिल , नेहा सगदेव , विनीता घागरे ,जया पलसेवार , साहित्यिक मंदाताई पडवेकर तथा काफी हितचिंतक उपस्थित थे !
सभी उपस्थितोंने मिर्झा अनवर आलम को उनका स्वास्थ्य ठीक नही रहनेपर भी उनकी सालोंसे चली आ रही निर्भीकता से और किसीभी दो नंबरीयोंके प्रलोभन में ना जाते हुवे अन्याय अत्याचार , भ्र्ष्टाचार के खिलाफ , प्रतिबंधित अवैध जानलेवा नकली शराब नकली गुटका नकली माजा नकली मीठी सुपारी के करोबारियोंके खिलाफ जारी मुहिम के लिये मिर्झा अनवर आलम को शाल बुके देकर बधाइयाँ दी ! कार्यक्रम राष्ट्रपत्रिका के संवाददाता अशरफ मिस्त्री के अध्यक्षता मे संपन्न हुवा !