विनय मिश्र , महासचिव
नैनी, प्रयागराज।
श्रमिक बस्ती के आवासों के मालिकाना अधिकार हेतु आंदोलन चला रहे श्रमिक बस्ती, नैनी के निवासियों द्वारा सर्वसम्मति से ‘श्रमिक बस्ती समिति’ का गठन किया गया
इस गठन में मोहम्मद शाहिद-अध्यक्ष, अमरचंद शर्मा, राघवेंद्र सिंह, भूपेंद्र राय-उपाध्यक्ष, विनय मिश्र-महासचिव, अनिल कुमार विश्वकर्मा-उप महासचिव, नंदकिशोर मिश्र, एस. बी. सिंह व कौशल कुमार दीक्षित-सचिव, अजमत हुसैन-कोषाध्यक्ष, जगबरन सिंह-उपकोषाध्यक्ष, विनीत कुमार दुबे- प्रकाशन मंत्री/ मीडिया प्रभारी, उमानंद मिश्र, आत्मानंद श्रीवास्तव, विवेक कुमार द्विवेदी, सत्येंद्र यादव, श्रीमती अरुणा पांडे प्रबंध समिति सदस्य चुने गए। यह जानकारी समिति के महासचिव विनय मिश्र ने दी है।
समिति के महासचिव विनय मिश्र ने बताया है कि पिछले अगस्त माह से चलाए जा रहे आंदोलन धरना- प्रदर्शन में जो लोग अभी तक शामिल होते रहे हैं। उन्हीं लोगों के बीच से पदाधिकारियों का चयन किया गया है। श्री मिश्र ने बताया है कि श्रमिक बस्ती के सभी ब्लॉकों में से एक- एक ब्लॉक प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा। ताकि मालिकाना अधिकार आंदोलन को सुचारू रूप से चलाया जा सके। आंदोलन की सफलता के लिए एक नया फेसबुक पेज ‘श्रमिक बस्ती समिति नैनी, प्रयागराज’ उप्र के नाम से शुरू हुआ है तथा व्हाट्सएप ग्रुप भी चलाया जा रहा है।