पालकमंत्री श्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार के मार्गदर्शन में आज नगर परिषद बल्लारपुर मे मुख्याधिकारी श्री विशाल वाघ और भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय दुबे की उपस्थिति में नगर परिषद फायर स्टेशन आऊट सोर्सिंग कर्मियों के साथ बैठक संपन्न हुई ! कर्मियों के चर्चा पश्चात मुख्याधिकारी ने आश्वासन दिया कि नियमानुसार उन्हें पूर्ण कार्यकाल का बकाया वेतन,भविष्य निर्वाह निधि आदि दिया जाएगा ! यदि कंपनी ऐसा नहीं करती है तो उसे ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है.श्री वाघ ने फायर स्टेशन प्रमुख शब्बीर अली को निर्देश दिया कि सेवा प्रदाता कंपनी आप्टीमम मल्टी सर्विसेस नागपुर को शो कॉज नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मंगाया जाए !