कुर्ला बल्लारशाह ट्रेन को डेली करें जीएम मध्य रेलवे को Nrucc मेंबर अजय दुबे ने निवेदन सौंपा

42

मध्य रेलवे जोन मुंबई के नव नियुक्त महाप्रबंधक श्री रामकरण यादव के आज 8 दिसंबर बल्लारशाह रेलवे स्टेशन भेंट के दौरान NRUCC मेंबर और प्रदेश महासचिव भाजपा कामगार मोर्चा अजय दुबे के नेतृत्व में शाल पुष्पगुच्छ तथा पालक मंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार की विकास पुस्तिका से स्वागत कर निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कुर्ला बल्लारशाह ट्रेन को डेली करने काजिपेट पुणे ट्रेन को बल्लारशाह से शुरू कर डेली करने,वर्धा बल्लारशाह पैसेंजर का विस्तार भुसावल तक करने, कुर्ला बल्लारशाह ट्रेन का शेगांव में ठहराव देने,अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों को तीव्र गति से करने,लिफ्ट कार्य जल्द पूर्ण करने,नए फुट ओवर ब्रिज कार्य को शुरू करने तथा स्टेशन पर स्वच्छता व्यवस्था को और प्रभावी बनाने आदि विषयों का समावेश था.महाप्रबंधक तथा डीआरएम नागपुर श्री तुषार कांत पांडे ने सभी मुद्दों को गौर से सुनते हुए सहानुभूति पूर्वक एवं प्राथमिकता से विचार करने का आश्वासन दिया.इस मौके पर डीआरएम श्री तुषारकांत पांडे, सीनी, डीसीएम श्री आशुतोष श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिकारी आदि मौजूद थे.
शिष्ट मंडल में मिथिलेश पांडे,सुजीत निर्मल,अशोक सोनकर,श्रीकांत उपाध्याय,शेख करीम,संजू दिगवा, लक्की दिगवा,राजू निषाद,बाबू भाई,युगल मेहेंदले,विक्रम आदि का समावेश था.