पर्यटन दिवस के अवसर पर इलाहाबाद पर्यटन विकास समिति द्वारा बच्चों अध्यापिकाओं एवं गणमान्य लोगों को इलाहाबाद संग्रहालय तथा अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराते हुए समिति के अध्यक्ष हसन नकवी।

51

*पर्यटन दिवस के अवसर पर इलाहाबाद पर्यटन विकास समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर सिस्टर शमिता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।*

पर्यटन दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्रों को कराया भ्रमण
नैनी, प्रयागराज। विश्व पर्यटन दिवस 27 सितंबर के अवसर पर बेथनी कान्वेंट स्कूल एवं कॉलेज नैनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों को प्रयागराज के महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया गया।
कार्यक्रम में पर्यटन और हरित निवेश पर आधारित झांकी प्रस्तुत की गई । जिसमें हरे पेड़ों की कटाई पर चिंता व्यक्त करते हुए वृक्षारोपण के महत्व को बताया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इलाहाबाद पर्यटन समिति के अध्यक्ष हसन नकवी ने कहा कि पर्यटन विदेशी मुद्रा और रोजगार पैदा करने में सहायक है।
मुख्य अतिथि श्री राजेश प्रसाद ने छात्रों को पर्यटन के महत्व के बारे में बताया। छात्रों द्वारा तैयार कर गई छोटी किट पर्यटन और %