चंद्रपुर जिलेके अवैध शराब माफिया चंद्रपुर जिलेके जिन गांवों में शराब की लायसेंसी दुकाने नही है वहाँ और गडचिरोली जिलेमे शराबबंदी का लाभ उठाकर करोडो की शराब वहाँ भेजकर माल सूत रहे हैं !

42


*प्रशासन सुस्त ? अवैध शराब माफिया चुस्त !*
*क्या महाराष्ट्र के गृहमंत्री और गडचिरोली जिलेके पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस और गडचिरोली जिला पुलिस अधीक्षक इन शराब माफियाओं के खिलाफ कोई प्रतिबंधात्मक कदम उठायेंगे?*

 

*गडचिरोली जिलेमें शराब बंदी होनेसे वहां शराब की दुकानें नही है ! इसका लाभ उठाकर चंद्रपुर जिलेके अवैध शराब माफिया अखिलेश – प्रकाश और दूसरे शराब माफिया करोड़ों रुपयोंकी शराब सरेआम हर दिन गडचिरोली जिलेमें भेज कर माल सूत रहे हैं !*
*अखिलेश और प्रकाश नामके अवैध शराब बिक्रेता अपने गुर्गे बंटी और जेठ्या के जरिये रोज ट्रकोसे कारोंसे सावली -व्याहाड के और मारखंडा – चामोर्शी , गोंडपिपरीअहेरी के रास्तेसे देसी विदेशी शराब के बक्से सरेआम भेज कर लांखों की कमाई कर रहे हैं !?*
*इतना ही नही तो चंद्रपुर जिलेके जिन शहरों और गांवों में शराब की लायसेंसी दुकाने और बियर बार शॉपी नही है उन गांवों और शहरों में भी शराब माफिया अखिलेश – प्रकाश और जिलेके दूसरे शराब माफिया सरेआम लाखोंकी देसी विदेशी शराब के बक्से पहोचा रहे है !*
*कमाल तो इस बातका है कि चंद्रपुर जिला गुन्हे शाखा और एक्साईज उत्पादन शुल्क वाले हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं ! *
*गडचिरोली जिलेकी हर तहसील में और गांवों में देसी विदेशी शराब सरेआम बिक रही है ! गडचिरोली का पोलिस प्रशाषन एक्साईज विभाग गहरी नींदमें सोया रहता है ! महज खाना पूर्ति के लिये छुटभय्ये शराब बिक्रेताओं को कभी कभार दबोच लिया जाता है !*
*इसी तरह दिनांक 19 सितंबर को बल्लारपुर के निकट विसापुर टोल नाके के पास ट्रक क्र. TS 07 UE 7206 और MH 25 U 1211 इन दो ट्रकों को नागपुर और अमरावती के फूड & ड्रग्स विभाग के दक्षता पथक ने पकडा और उन ट्रकोसे करीब 1 करोड़ 11 लाख रुपयोंका सागर पान मसाला गुटका जब्त किया और बल्लारपुर पोलिस स्टेशन में गुनाह दर्ज करवाया गया था *
*जबके चंद्रपुर जिलेके फूड & ड्रग्स वाले और स्थानिक अपराध शाखा वाले गहरी नींदों में कोमा में सोये पड़े थे और अमरावती -नागपुर के फूड & ड्रग्स वाले चंद्रपुर जिलेमें आकर विसापुर टोल नाके के पास आकर करोड़ों का गुटका जब्त किया था !*
*अवैध शराब माफिया अखिलेश – प्रकाश को एक अखिल भारतीय पार्टी के नेता का राजाश्रय पूरा साथ मिला हुवा है !? इनका गुर्गा जेठ्या बंटी के साथ जब अवैध शराब की फोर व्हीलर लेकर जाता है तो साथमे प्रतिबंधित गुटका खर्रा माजा के बक्से भी साथमे लेजाता है ? बड़बोल्या जेठ्या सरेआम घमंड भरे लहजेमे कहता फिरता है सभी डिपार्टमेंट वाले हमारे बॉस ने पाल रखे हैं , चंद्रपुर का गणेश तो बॉस से हर महीने 3 लाख ( तीन लाख ) ले जाता है ! चंद्रपुर के सभी बडे अधिकारियों के साथ हर प्रोग्राम में उनको हार तुरे , बुके , शाल देनेवाला , ईद मिलन , दिवाली मिलन के सभी सन त्योहारों में जिसके प्रोग्रामो में शरीक होनेवाले बडे बडे अधिकारियों के साथ फोटो व्हिडिओ निकाल कर व्हाट्सएप पर व्हायरल करनेवाला हमारे बॉस का खास दोस्त हैं वो बॉस से मिलने हमेशा बॉस के पास आते रहता है ! वो सभी डिपार्टमेंट के साहब लोगोको संभालता है ! हमारे खिलाफ कितना भी चिल्लाओ कितने भी समाचार छापो चिल्लाने वाले ख़िलाफ़मे समाचार छापनेवाले कुछ उखाड ? नही सकते ! हमारा बॉस उनसे भी जल्दी निपटने वाला है !?*
*क्या महाराष्ट्र के गृहमंत्री गडचिरोली जिलेके पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस और जिला पुलिस अधीक्षक इन अवैध शराब माफ़ियाओं के खिलाफ कोई कडे कदम उठाएंगे ? और उनपर लगाम लगा पायेंगे ?*