बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के वाटरिंग और क्लीनिंग कर्मियों का बकाए वेतन का शीघ्र ही भुगतान !

20


*पालकमंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार के दख़ल के पश्चात् डीआरएम का आश्वासन !* *भाजपा कामगार मोर्चा को मिली सफलता !*
************************************

*पालकमंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार के मार्गदर्शन में तथा भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव अजय दुबे के नेतृत्व में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के वाटरिंग और क्लीनिंग कर्मियों के बकाया वेतन की समस्या हल हुई है.पालकमंत्री के निर्देश पर उनके विशेष कार्य अधिकारी डॉ विजय इंगोले द्वारा डीआरएम नागपुर से बात करने पर उन्होंने शीघ्र ही भुगतान करने की बात कही !*
*बल्लारशाह रेलवे स्टेशन से आवागमन करने वाली ट्रेनों में पानी भरने वाले और ट्रेन क्लीनिंग के अस्थायी कर्मचारी पहले कई वर्षों से ठेकेदार के मार्फत कार्यरत थे. कोविड में ठेकेदार का अनुबंध समाप्त होने पर रेलवे नया टेंडर न करते हुए सीधे इन्ही से काम करवाने लगी ! जिसमें करीब छह माह का वेतन बकाया हो गया !* *अधिकारियों से बारंबार संपर्क करने पर कोई नतीजा न निकलते देख उन्होंने भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश महासचिव अजय दुबे और विदर्भ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय से संपर्क किया !*
*आज बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर सम्बन्धित अधिकारी जयदेव भोंगाले से चर्चा कर बकाया 18 लाख रुपए का एकमुश्त भुगतान करने का अनुरोध करने पर उन्होंने प्रस्ताव नागपुर मुख्यालय में भेजने एवं हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया !*
*इस मौके पर भाजपा नेता इलियासभाई,शंकर कोमलवार,रोहन करमनकर,सागर जुमनाके,सलीम शेख,पुरुषोत्तम दूधे,खुशाल बोरकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे !*