उम्मीद मल्टीपर्पज फाउंडेशन की ओर से राज्यस्तरीय कराटे खिलाडी दिव्या का सत्कार 💐💐💐 किया गया !

85

*हाल ही में जिल्हा क्रीडा संकुल,बारामती (पुणे) में सम्पन्न हुई राज्यस्तरीय शालेय कराटे क्रीडा प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु के भीतर लड़कियों में मूल की कु.दिव्या किशोर नरड ने -44 की.ग्रा. इस वजनगटमें अपने खेल का उत्तम प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किया। उसकी जीत पर बधाई देते हुए उम्मीद मल्टीपर्पज फाउंडेशन की तरफ से दिव्या का सत्कार 💐💐💐 संस्था के मा.राष्ट्रीय अध्यक्ष नासिर खान इनकी अध्यक्षता में प्रमुख अतिथि मा.प्रा. हरीश रायपुरे, प्राचार्य शाहू महाविद्यालय,बाबुपेठ चंद्रपुर इनके हाथो दिव्या को गुलदस्ता 💐💐💐 देकर किया गया वही फाउंडेशन की तरफ से दिव्या को उपहार स्वरूप प्रोफेशनल कराटे कुमिते यूनिफार्म अध्यक्ष नासीर खान इनके हाथो दिया गया।*
*दिव्या की यह जीत परिसर में और भी खिलाड़ियो को प्रेरणा देगी और आनेवाले कालमें शहर से कई खिलाड़ी उचे स्तर पर अपने माता-पिता तथा शहर का नाम रोशन करेंगे ऐसा नासीर खान इन्होंने अपने वक्तव्य मे कहा तो हरीश रायपुरे सर ने फाउंडेशन के कार्य की सरहाना करते हुए दिव्या को बधाई दी,इस अवसर पर फाउंडेशन के सचिव इम्रान खान,सहसचिव यूनुस खान, डॉ. चौधरी (चिमढा) कराटे अँड फिटनेस क्लब मूल के प्रशिक्षक नीलेश गेडाम सर,किशोर नरड़ सर,भास्कर चौधरी सर,सुलोचना नरड़ मॅडम,स्वाती चौधरी मॅडम,नावेद पठान,प्रतीक मशाखेत्री,सुमेध पेंदोर,साक्षी गुरनुले,श्रावणी चौधरी,यशस्वी येनुगवार,प्रेम नरड और विहान चौधरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन और समापन फाउंडेशन के नागपुर परिक्षेत्र प्रमुख साहिल खान ने किया।*