15

पालकमंत्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार ने अमर आयलानी ( बबलू आयलानी ) निवासस्थान पर भेट देकर बबलू के प्रकृति के बारेमे पूछताछ की और उसे आर्थिक सहायता भेजी !
मूल के सिंधी समाज के अध्यक्ष तथा हरिओम संगठन की योगवेदांत समिति के अध्यक्ष बबलू आयलानी को कैंसर हो जानेसे उनका इलाज नागपुर के जामठा मे स्थित नॅशनल कैंसर हॉस्पिटल (NCI ) में इलाज चल रहा है !
जिलेके पालकमंत्री एवम महाराष्ट्र के वने ,मत्स्यपालन एवम सांस्कृतिक कार्ये मंत्री सुधीर भाऊ मुनगंटीवार ने मूल आकर झूलेलाल मंदिर के निकट स्थित बबलू आयलानी के घर मे भेट दी !
बबलू आयलानी और उनकी माताजी , धर्मपत्नी , बेटियां , बेटे बहु ने उनका स्वागत किया !
मुनगंटीवारजी ने बबलू के स्वास्थ्य का हालचाल पूछा ! उसके बाद उन्होंने भाजपा के मूल के नेता चंद्रकांत आष्टनकर के हाथोंसे २५,०००/₹ ( पच्चीस हजार रुपये ) की आर्थिक सहायता भिजवाई !
मुंगनटीवारजी बबलू आयलानी को इलाज के लिये मुख्यमंत्री सहायता निधि भी दिला देनेका आश्वासन दिया !
पालकमंत्री मुनगंटीवार के साथ चंद्रकांत आष्टनकर भी बबलू आयलानी के निवासस्थान गये थे !