महावितरण के मूल उपविभाग के भ्र्ष्टाचार के गर्त में डूबे कथित सफेदपोशों की तिन तीकडम !?
दुर्गा मंदिर के बगल में डी पी रोड वार्ड क्रमांक १६ , आशीर्वाद कॉलोनी मूल के कार्नर के पासके एक बिल्डिंग के सामनेका महावितरण उपविभाग मूल का बिजली का ट्रांसफार्मर गायब हुवा ???
यह ट्रांसफार्मर आसमान निगल गया ? या जमीन खा गई ?? या चोरोने चुरा लिया ???
क्या बिजली विभाग के महावितरण के जिलेके महाराष्ट्र के आलाधिकारी , महाराष्ट्र शासन इस गंभीर प्रकरण की जाँच करेंगे और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करेंगे !?
इस बिल्डिंग मालिक से वह ट्रांसफार्मर हटवाने का कोईभी डिमांड नही भरवाते हुवे उसके मोटे माल से जेबे गर्म करनेवाले यह भ्र्ष्टाचार में लिप्त अधिकारी कौन !?
मूल महा वितरण उपविभाग के कारनामे और भी है ??? बस थोडा इंतेजार !?