46

नॅशनल पॉलिटीकल क्राईम न्यूज ब्यूरो की महिला विभाग की महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ राजविंदर कौर शेरगिल एवम चंद्रपुर ब्यूरो चीफ जया पसलावार ने जिलेके नये पोलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन से की सदिच्छा भेंट !

चंद्रपुर जिलेके पोलिस अधीक्षक रविंद्र परदेसी का तबादला परभणी होनेपर उनके स्थान पर नागपुर के पुलिस उपायुक्त मुमक्का सुदर्शन का तबादला चंद्रपुर के जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर हुवा !
मुमक्का सुदर्शन ने चंद्रपुर मेबतौर जिला पुलिस अधीक्षक अपना पदभार संभाला ! नॅशनल पॉलिटिकल क्राईम न्यूज ब्यूरो की महिला विभाग की महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ राजविंदर शेरगिल तथा चंद्रपुर जिले की ब्यूरो चीफ जया पसलावार ने दिनांक ७ फरवरी को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मुमक्का सुदर्शन से सदिच्छा भेट करके उन्हें गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया !