बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन थर्ड लाईन के कार्य में मुरली कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी तथा माने कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा ठेकेदारी श्रमिकों का तथाकथित रुप से शोषण बंद कर उन्हें न्याय दिलाने संबंधी निवेदन पालक मंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार को और केंद्रीय सहायक श्रम आयुक्त चंद्रपुर को सादर किया !
निर्माण कार्य को भेंट देने के दौरान पता चला कि दोनो कम्पनियों ने छत्तीसगढ़ झारखंड और से लाए हुए श्रमिकों रेलवे के नियमानुसार वेतन, ईपीएफ सेफ्टी किट आवास व्यवस्था आदि सुविधाएं नहीं दी जा रही है !
प्रधानमंत्री आवास योजना का लंबित अनुदान शीघ्र मिले
भाजपा कामगार मोर्चा ने मुख्याधिकारी को सौंपा ज्ञापन !
भाजपा कामगार मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय दुबे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लंबित अनुदान को लेकर मुख्याधिकारी श्री विशाल वाघ से मुलाकात,चर्चा कर निवेदन दिया ! इस मौके पर कामगार नेता भास्कर पेंदोर मौजूद थे ! मुख्याधिकारी ने कहा कि मंत्रालय स्तर पर पत्राचार शुरु है ! कुछ अनुदान आया है, कुछ एक माह के भीतर प्राप्त होने की उम्मीद है.प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जाएगा !
दरअसल बल्लारपुर अनेक नागरिकों का वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था ! तदनुसार अनुसार उन्हें 5 अगस्त 2019 को नगर परिषद के माध्यम से घरों के निर्माण की अनुमति दी गई थी , निर्माण शुरू कर भी दिया था ! पहली किश्त 1 अगस्त 2019 को 60,000 हजार रूपये दिये जाने के बाद अब तक उन्हें सरकार की ओर से कोई भी शेष किश्त नहीं मिली है ! इस अवधि में किसी का मकान अधूरा बना है तो किसी ने कर्ज लेकर अपना निर्माण पूर्ण किया है ! कोई किराये के कमरे में रह रहा है जिससे सभी आर्थिक संकट में आ गए हैं.जिससे उनकी दयनीय हो गई है !