महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस और जिलेके पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार को सोशल मीडिया से जानसे मारनेकी धमकी देनेवाले मस्की दंपत्ति के खिलाफ पूरे जिलेभर मे भाजपाइयों का रोष उमडा !

46

लेकिन मूल के कथित बड़बोले निष्ठावान हर नेताओंके मंत्रियोंके किसीभी कार्यक्रमों मे मंचों पर कुल्हेसे कुल्हे भिड़ाये हर समाचारोंमें यू ट्यूब न्यूजों में दिखाई देनेवाले दल्लों ने मस्की दंपत्ति के खिलाफ ना तो कोई रोष प्रकट किया और नाही उनके खिलाफ कोई बयानबाजी की !
महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और जिले के पालकमंत्री सुधीरजी मुनगंटीवार के खिलाफ अभी हालहीमें कट्टर विदर्भवादी बाबा मस्की और उसकी पत्नी शोभा मस्की ने सोशल मीडिया पर फडणवीस और मुनगंटीवार के खिलाफ अश्लील और अपमानजनक शब्दोंमें गाली गलौच की थी और उनके घरमे जाकर जानसे मारने की धमकी दी थी !
जिसके चलते पूरे जिलेमें भाजपाइयोंमे भौंचाल आ गया था ! भाजपा के कई निष्ठावान नेताओंने मस्की दंपत्ति के खिलाफ अपना गुस्सा प्रकट किया था !
इतना ही नही तो राजुरा विधानसभा क्षेत्र और गडचांदुर के कई भाजपा के नेताओंने मस्की दंपत्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी ! पुलिसने मस्की दंपत्ति के खिलाफ गुनाह भी दर्ज किया था ! भाजपा नेताओंने यहाँ तक कहा था के अगर कोई भी भविष्य में ऐसी गलती करेंगा तो उसे अच्छा सबक सिखाया जायेंगा !
लेकिन मूल के जो कथित बड़बोले दल्ले नेता हैं ये जिस राजनेता के सिर पर ?राजमुकुट होता है उसीके वफादार बननेकी नौटंकी दिखावा करते हैं और सभी अवैध करोबरियोंसे , भ्रष्ट अधिकारियोंसे मिलभगत करके माल सुतने का काम करते रहते है ! पहले कभी ??श्रीमती शोभा फडणवीस तो कभी ??देवेंद्र फडणवीस तो कभी ??हंसराज अहीर और अब ? सुधीर मुनगंटीवार के आगे पीछे मंडराकर मूल से लेकर मुंबई – दिल्ली तक अपनी दलाली की दुकानदारी चला रहे हैं ! यह दल्ला राजनैतिक पटल पर सिर्फ उगते ? सूरज को सलाम करता है और सूरज के अस्त होने पर ?? अपना मुँह ?️ फेर लेता है ! कभी जिन्हें खाने के लाले थे पर आज करोड़ों की चल – अचल संपत्तियों के मालिक बन बैठे हैं यह कमीशनखोर नेता ⁉️ जिनके दो नंबरी धंदो के चलते किसीकी बदली ट्रांसफर हो या प्रमोशन हो या मनचाही जगह पर तबादला हो उनसे लांखों रुपयाँ ऐंठकर उन्हीके रूपयोंसे मुंबई के सफर हवाई यात्राओं से करते रहते हैं और लाखोंके डुप्लेक्स बंगले बनाकर अय्याशीयाँ कर रहे है ऐसे दगाबाजोने मस्की पति – पत्नी के घरमे घुसकर जानसे मारने की दी गई धमकी के खिलाफ फडणवीस और मुनगंटीवार के फेवर में एकभी बयानबाजी नही की ❓❓❓ पता चला है कि यह दल्ला इन दिनों किसी दलाली के कामको किसी राजनेता के पास ले गया है और मुंबई में ऐश कर रहा है !
इन दल्लों के पीछे गांव के तो क्या घरके अगल बगल केभी कोई इनके साथ नही होते हुवेभी चुनाव में अपना पुंगी पिटारा खोलकर नेताओं से लांखों ऐठनेमे माहिर हैं !