4 अक्टूबर को क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति ZRUCC मध्य रेलवे जोन की मुंबई में संपन्न 124 वीं बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक नरेश लालवानी ने की ! जिसमें सांसद श्री धनंजय महाडिक, सांसद श्री अरविंद सावंत,सांसद श्री जयसिद्धेश्वर महास्वामी शिवाचार्य जी तथा महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश और कर्नाटक के 40 ZRUCC सदस्य उपस्थित थे !
वरिष्ठ ZRUCC सदस्यों सर्वश्री दामोदरजी मंत्री चंद्रपुर,श्री शिवनाथजी बियाणी कोल्हापुर,श्री शामसुंदर जी मानधना लातूर,श्री केतन भाई शाह मुंबई,श्री वसंतभाई बाछुका अकोला,श्री संजीवजी वर्मा झांसी, आदि के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार परिषद NRUCC सदस्य अजय दुबे ने अनेक सुझावों और समस्याओं को प्रमुखता से रखा !
जिसमे कुर्ला बल्लारशाह ट्रेन को डेली करना, काजीपेठ पुणे ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन करना,वर्धा बल्लारशाह पैसेंजर को शाम 5 की बजाय 6 बजे रवाना करना,इसी पैसेंजर का विस्तार भुसावल तक करना,DRUCC,ZRUCC और NRUCC सदस्यों के नाम और मोबाईल नंबर उनके स्थानिक रेलवे स्टेशनो पर प्रदर्शित करना,ताकि यात्री गण सुझाव/समस्याएं बता सकें.आदि का समावेश था ! जिस पर महाप्रबंधक और संबंधित अधिकारियों का सकारात्मक रवैया रहा !