महानगरपालिका चंद्रपुर के लोकमान्य टिळक कन्या प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका मा . सुनीता विकास अडबाले राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया !

37

*श्री साई समर्थ फाउंडेशन महाराष्ट्र राज्य इस संस्था की ओरसे दिनांक १ अक्तूबर २०२३ को राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह मे चंद्रपुर महानगरपालिका के लोकमान्य टिळक कन्या प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका मा . सुनीता विकास अडबाले को कोल्हापुर के शाहू स्मारक सभागार मे आदर्श शिक्षिका का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया !*

*इसी तरहसे दिनांक १० सितंबर २०२३ को भी मा . सुनिताजी विकास अडबाले को कोल्हापुर मे राज्यपुस्कार से सम्मानित किया गया था !*
*राज्यस्तर पर आदर्श शिक्षिका मा . सुनीताजी अडबाले को पुरस्कारों से सम्मानित किये जानेसे सभी तरफसे उनपर अभिनंदनों का वर्षाव हो रहा है !💐💐💐*