*” महिलाओं की सुरक्षा के लिये पुलिस कटीबद्ध ” :- ठाणेदार बुरडकर*
( श्री दीपक कटकोजवार द्वारा साभार प्राप्त )
चंद्रपूर सांसदीय क्षेत्र में समाविष्ट अंती संवेदनशील घाटंजी शहर में स्थानीय श्री.गुरुदेव सेवा मंडल की महिला आघाडी ने सामाजिक एकता की मजबुती के लिये और महिलाओं के प्रती बढते अनादर के माहौल के मद्देनजर सभी जाती एवं धर्मिय सामुहिक रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन पुलिस स्टेशन स्थित प्रांगण में किया ! इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाणेदार निलेश बुरडकर इन्होने की. प्रमुख अतिथी के रुप में स्नेहदीप संस्था अध्यक्ष मुकेश गंडेचा,पुर्व सैनिक आत्राम,पुलिस अधिकारी खाडे ,सिडाम इनकी उपस्थिती रही !
इस अवसरपर पर परिसर के सामाजिक क्षेत्र में हमेशा कार्यरत रहनेवाले मोरेश्वर वातीले, प्रशांत उगले,संदीप माटे,होमदेव किनाके, संघपाल कांबले,शे.उस्मान शे.मेहबुब, जितेंद्र जुनघरे,सतिश डफडे,अरुण मानकर,मनोज राठोड, हनुमंत कुमरे,जिजाऊ बंसोड आदी लोगोंने इस कार्यक्रम में अपणी उपस्थिती दर्ज कराई !
इस अनोखे कार्यक्रम की संकल्पना महिला आघाडी की सौ.मंगलाताई कटकोजवार,
सौ.विद्याताई देवले ने प्रस्तुत की ! कार्यक्रम के अध्यक्ष ठाणेदार निलेश बुरडकर ने महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस पुरी तरह से कटिबध्द होने की बात कही ! ऐसे सामाजिक एकता को मजबुती देने वाले कार्यक्रम का आयोजन करणें पर गुरुदेव सेवा महिला मंडल का गौरवपूर्ण उल्लेख उन्होंने अपणे मार्गदर्शन पर भाषण में किया ! इस कार्यक्रम का संचालन एवं प्रास्ताविक अनंतराव कटकोजवार और आभार प्रदर्शन सुभाष देवले ने किया !