सामाजिक कार्यकर्ता , तत्कालीन मूल ग्राम पंचायत सदस्य बुरड समाजके नेता स्वर्गीय संपत कुमरे की विधवा पत्नी श्रीमती लीलाबाई कुमरे को पालकमंत्री सुधीर भाऊ मुंगनटीवारजी ने की आर्थिक मदत !

64


*मूल के सामाजिक कार्यकर्ता तत्कालीन ग्राम पंचायत मूल के सदस्य एवम बुरड समाज के नेता संपत कुमरे का हालही मे निधन हो गया !*
*संपत कुमरे के दो २ जवान बेटों का विगत समय दुःखद निधन हो गया था ! संपत कुमरे को उन दोनों बेटों के अलावा कोई संतान नही थी ! संपत कुमरे और उसकी पत्नी श्रीमती लीलाबाई का बुढापा बडी ही कठिनाई से बीत रहा था !*
*तभी अचानक संपत कुमरे की तबियत अचानक खराब हो जानेसे संपत कुमरे की पत्नी ने उसे इलाज के लिये मूल के जिला ग्रामीण उप रुग्णालय में भर्ती करवाया था ! रुग्णालय में करीब बीस दिनों तक उपचार करने के बाद संपत कुमरे घर वापिस आने के बाद दुःखद निधन हो गया !*
*संपत कुमरे के निधन के बाद उसकी पत्नी श्रीमती लीलाबाई कुमरे इस वृद्धावस्था मे बिल्कुल ही निराधार ही हो गईं ! दो जवान बेटों का पहले ही निधन हो गया था !*
*महाराष्ट्र के वन ,सांस्कृतिक , मत्स्य पालन मंत्री एवम चंद्रपुर जिलेके पालकमंत्री सुधीरजी मुनगंटीवार को संपत कुमरे के दुःखद निधन की बात पता चलते ही उन्होंने संपत कुमरे की विधवा पत्नी श्रीमती लीलाबाई कुमरे को १० हजार ₹ ( दस हजार रुपये ) की आर्थिक सहायता भिजवाई थी !*
*सुधीर मुंगनटीवारजी द्वारा भेजी गयी आर्थिक सहायता की रकम सर्वश्री अशरफ भाई मिस्त्री एवम भाजपा नेता चंद्रकांत आष्टनकर ने श्रीमती लीलाबाई कुमरे को गांधी चौक मूल स्थित अशरफ भाई मिस्त्री के कार्यालय मे संपत कुमरे की विधवा पत्नी श्रीमती लीलाबाई को सौपी !*