*बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर एक और फुट ओवर ब्रिज FOB स्वीकृत हो उसका टेंडर हो चुका है.12 मीटर चौड़ा यह ब्रिज आगामी मार्च 2024 तक पूर्ण हो यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाने की संभावना है.सीनियर डिविजनल इंजिनियर (साउथ) मध्य रेलवे नागपुर ने इस बात की तसदीक की है.इस रेल ब्रिज में एस्केलेटर और स्लोब की सुविधा होगी ताकि बुजुर्ग, दिव्यांगो एवं मरीजों को सुविधा हो सके.यह ब्रिज दो तरफा होगा एक ओर से स्लोब तो दूसरी ओर से एस्केलेटर होगा.इसे बस्ती जानेवाले पुराने ब्रिज से जोड़ दिया जायेगा ताकि बस्ती विभाग से आवागमन करने वाले यात्रियों को सुविधा होगी.ये ब्रिज वर्तमान रेलवे पुलिस GRP के पास बनेगा.इसके अलावा काजिपेट एंड की ओर भी स्टेशन का चौथा
ब्रिज प्रस्तावित है !*
*अजय दुबे*
*मेंबर: राष्ट्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार परिषद NRUCC रेल मंत्रालय नई दिल्ली बल्लारशाह*