चंद्रपुर जिलेके ( अब गडचिरोली जिलेके ) आर . पी.आय. के विद्यार्थी दशा से युवा अवस्थासे सक्रिय धाकड नेता रहे आयुष्यमान माणिकराव तुरे का भव्य सत्कार कीया गया ❗

51

*आर .पी .आय . के नेता माणिकराव तुरे युवावस्था से जब वह चंद्रपुर में अध्ययनरत थे उस विद्यार्थी दशा के समय से ही सक्रिय राजनीति में थे ❗*
*जब चंद्रपुर नगरपरिषद के नगराध्यक्ष पदपर वहाँ के एक साधन संपन्न मालदार शख्स विराजमान थे और वहाँ के राजनीति में उनकी तूती बोलती थी ! उस वक्त वहाँ की कॉलेज के छात्रों पर उन नगराध्यक्ष के बेटे का दबदबा था तब माणिकराव तुरे ने उस रईस दबंग को चंद्रपुर के गांधी चौक मे पकडकर जमकर पिटाई कर दी थी ! तबसे सभी विद्यार्थियों में माणिकराव तुरे का दबदबा काफी बढ़ गया था !*
*माणिकराव तुरे ने कभीभी सत्ताधारी नेताओं से नाजायझ फायदा नही उठाया था ! समाजकी और दीगर लोगोंकी समस्याओं को उठाना उनको न्याय दिला देना इसीमे माणिकराव तुरे ने अपना जीवन समर्पित किया है !*
*इस सेवाभावी नेता माणिकराव तुरे का नागपुर के हडस इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रांगण में आयोजित एस एम जोशी सोशलिस्ट फाउंडेशन के जरिये छत्रपति शाहू महाराज स्मुर्ति शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय परिषद के कार्यक्रम में जेष्ठ साहित्यिक आयुष्यमान उत्तम कांबळेजी के हातों शाल श्रीफल तथा पुष्पगुच्छ देकर भव्य सत्कार किया गया ! इस कार्यक्रम के अध्यक्षस्थान पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री अमिताभ पावडेजी थे और प्रमुख अतिथि कवि श्री प्रभु राजगडकर जी एवम प्रफुल गुढदेजी विराजमान थे !*
*एक सच्चे कर्मठ ईमानदार व्यक्तिमत्व के धनी माणिकराव तुरे का सत्कार किये जानेसे जिसके वह हकदार भी है सभी तरफसे उन्हें बधाइयाँ दी जा रही है ❗💐💐💐*