हिन्दी साहित्य अकादमी की महाराष्ट्र राज्य कार्यकारिणी में प्रो. डॉ. शैलेन्द्र कुमार शुक्ल का चयन

42

*(दीपक कटकोजवार द्वारा साभार प्राप्त)*

 

*चंद्रपुर – स्थानीय सरदार पटेल महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के असोसिएट प्रोफेसर डॉ. शैलेन्द्र कुमार शुक्ल का महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी की कार्यकारिणी में सदस्य रुप में चयन किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर जिले के शिक्षा क्षेत्र में खुशी व्याप्त है एवं प्राध्यापक वर्ग उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं। अपने इस चयन पर हर्ष प्रकट करते हुए डॉ. शुक्ल ने हिन्दी साहित्य अकादमी की प्रदेश कार्यकारिणी में मिले दायित्व का पूरी ईमानदारी जिम्मेदारी से पालन करने का वचन व्यक्त किया है।*

*हिन्दी शैक्षणिक क्षेत्र में अनेकों महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले डॉ. शैलेन्द्र कुमार शुक्ल गोंडवाना विद्यापीठ, गडचिरोली में हिन्दी अभ्यास मंडल के भूतपूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं, जिसके अंतर्गत स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के हिन्दी पाठ्यक्रम तैयार करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। डॉ. शुक्ल जी के निर्देशन में गोंडवाना विद्यापीठ अंतर्गत अबतक विभिन्न विषयों पर शोधकार्य करनेवाले 3 शोधार्थियों को आचार्य की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है जबकि 4 विद्यार्थी फिलहाल अध्ययनरत हैं। भाषा विज्ञान और काव्यशास्त्र जैसी किताबों के लेखन समेत 4 किताबों का सम्पादन करनेवाले डॉ. शुक्ल जी के 30 से भी ज्यादा शोध प्रपत्र का विविध पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन हो चुका है।*

*सरदार पटेल महाविद्यालय की ख्यातनाम वार्षिक पत्रिका “शब्दगंधा” का वे कई वर्षों से न सिर्फ संपादन कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं बल्कि महाविद्यालय के हिन्दी विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की अनेकों संगोष्ठियों का संयोजन कर सफल आयोजन संपन्न कराए हैं। इसके अलावा वे अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिव्दार के स्वामित्व वाली स्थानीय श्री वेदमाता गायत्री शक्तिपीठ के माध्यम से जनसेवा, पर्यावरण सेवा समेत राष्ट्र उत्थान के अनेकों रचनात्मक कार्यों में अपने सहयोगियों के साथ उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।*

*हिन्दी साहित्य अकादमी की महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य चयन पर डॉ. शैलेन्द्र शुक्ल ने प्रदेश के सांस्कृतिक कार्य मंत्री श्री सुधीरभाऊ मुनगंटीवार का सर्वप्रथम विशेष आभार व्यक्त करते हुए सर्वोदय शिक्षण मंडल के सहसचिव डॉ. किर्तीवर्धन दीक्षित सर एवं सरदार पटेल महाविद्यालय के प्राचार्य श्री प्रमोद काटकर का आभार प्रकट किया है। साथ ही जनसेवा कार्य के अपने सहयोगी डॉ. मंगेश गुलवाडे, देवराव भोंगळे, सुभाष कासनगोट्टुवार, राहुल पावडे, ब्रिजभूषण पाझारे, संत मनीष महाराज, राजकुमार पाठक, शिल्पाताई देशकर के साथ साथ अपनी धर्मपत्नी डॉ. अपर्णा शुक्ला, सुपुत्री कु. गौरी शुक्ला एवं गायत्री परिवार के अपने सभी सहयोगियों का एवं सभी प्राध्यापक मित्रों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। तथा हिन्दी विषय मे गोंडवाना विद्यापीठ से यश संपादन करणे वाली छात्रा एवं जर्नालिस्ट माधुरी कटकोजवार ने डॉ.शैलेन्द्रकुमार शुक्ल जी का चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुए उनका अभिनंदन किया है ???!*