धार के इंदौर अहमदाबाद मार्ग फोर लेन ब्रीज के समीप से 12 देशी कटटे के साथ पकड़ाया हथियार तस्‍कर, ग्राहक को हथियार देने आया था आरोपी

63


*साइबर क्राइम ब्रांच और नौगांव पुलिस की टीम ने मिलकर की बड़ी कार्रवाई*

 

*धार :- जिले में अवैध हथियारों का निर्माण कर पड़ोसी राज्‍यों में सप्‍लाय करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गैंग का एक सदस्‍य हथियारों की बड़ी खेप के साथ पुलिस के हत्‍थे चढ़ा है। पुलिस ने इसके पास से 12 देशी कटटे बरामद किए है। यह देशी कटटे में धार के नौगांव स्थित तोरनोद ब्रीज के समीप आरोपी तस्‍कर डिलेवरी देने के लिए आया था। इस बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हथियार तस्‍कर को धरदबोचा। हथियार तस्‍कर से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गंधवानी के ग्राम बारिया में हथियार निर्माण करने की बड़ी फैक्‍ट्री चलाई जा रही है। जहां से बड़े पैमाने पर हथियारों की सप्‍लाय पड़ोसी राज्‍यों में होती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।*

*पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई की जानकारी नवागत एसपी मनोज कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्‍होंने बताया गंधवानी के बारिया में हथियार बनाकर जिले सहित आसपास के क्षेत्रों में हथियार सप्‍लाय किए जा रहे है। इस सूचना के आधार पर एएसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन, सीएसपी देवेंद्रसिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम ब्रांच प्रभारी दिनेश शर्मा की टीम ने नौगांव टीआइ भागचंद तंवर के साथ मिलकर कार्रवाई की। इस दौरान अवैध हथियारों की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी है। साथ ही अवैध हथियारों की हेराफेरी करने वाले एक आरोपी को भी गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।*