ज्यूनियर शाहरुखखान राजु रहिकवार पर हुआ जानलेवा हमला .!

60

*बॉलीवुड पार्क के CEO जय मिजगर ने दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी को किया शर्मशार ❗*
*(श्री गणेश रहीकवारजी द्वारा साभार प्राप्त )*
*मुंबई के स्थानिय गोरेगांव स्थित दादासाहेब फालके चित्रनगरी में पिछले ढेड वर्षो से Mos Utility Pvt.Ltd. के तहत चल रहे बॉलीवुड पार्क के साथ राजु रहिकवार की टाइम वर्ल्ड इंटरटेनमेंट कंपनी का करारनामानुसार केवल टाइम वर्ल्ड इंटरटेनमेंट के द्वारा भेजे जानेवाले ज्यु.आर्टिस्ट्स (लुक अ लाईक) का काम करना तय हुआ हैं। लेकिन जब से बॉलीवुड पार्क के (ceo) के पद पर विराजे मनमौजी मेंनेजिंग डायरेक्टर जय मिजगर बॉलीवुड पार्क में संगठन के नाम पर अपने पार्टनर्स के साथ एकत्रित होकर लूट खसोट भरा धंधा अपना बैठे जय मिजगर की मनमानी बढती ही चली जा रहि है। शुरू से ही पार्क में काम कर रहे सभी लूक अ लाईक (ज्यु.शाह रुख खान, ज्यु.गोविंदा, ज्यु.डॉ.मशहूर गुलाटी, ज्यु.आमिर खान, कॉमेडियन उदय दाहिया, रोहित प्यारे) कलाकार के साथ जय मिजगर का बर्ताव शुरू से ही अभद्रतापुर्वक एवं असंतोषजनक ही रहा है। चाहे फिर उन कलाकारों की पेमेंट बड़ानी हो या काटनी हो। इन सभी कलाकारों को जय मिजगर ने प्रति दिन अच्छी खासी पेमेंट देने का वादा कर काम पर रख लिया था। कलाकार भी अच्छी पेमेंट के चक्कर में काम करना शुरू भी कर दिया, किंतु आज डेढ़ वर्ष बीतने के बावजूद भी अब तक नाही उनकी पेमेंट बढ़ाई गई बल्कि इसके उल्टा आयदिन जो पेमेंट कलाकारों को दे रहे थे, उसमें कटौती कर मनमर्जी से भुगतान किया जा रहा हैं। जय मिजगर अपने सहयोगी पार्टनर्स के साथ एकछत हो यह गोरख धंधा बेखौफ होकर चला रहा हैं। जब से जय मिजगर बॉलीवुड पार्क के मेनेजिंग डायरेक्टर (ceo) बने तब से उन्होंने वहां पर काम कर रहे ज्युनिअर लूक अ लाईक कलाकारों के साथ असंतोषजनक ही व्यवहार का परिचय दिया है। बॉलीवुड पार्क में रोज मजुरी पर काम कर रहे कलाकारों को तरह तरह से लुट का शिकार बना रहे जय मिजगर की मनमानी पर अंकुश लगाना निहायत जरूरी है। उक्ताशय की मांग करते हुए स्थानिय कलाकार ज्यु.शाह रूख खान राजु रहिकवार ने कहा है कि, जय मिजगर की दादागिरी पर पुलिस ही अंकुश लगा सकती है। अतः पुलिस ने जनहितकारी कार्य करना चाहिए।*
*उल्लेखनिय है कि, मुंबई गोेरेगांव स्थित दादासाहेब फालके चित्रनगरी में चल रहे बॉलीवुड पार्क के संचालक मेनेजिंग डायरेक्टर जय मिजगर की कथित दादागिरी का मामला दिन ब दिन बढ़कर दिनांक ४ फरवरी, २०२३ को ईतना उग्र रूप धारण कर लिया कि, जय मिजगर ने अपने भाई संतोष मिजगर के साथ पारिवारीक गतिविधी एवं बॉलीवुड पार्क के कथित धंधो के चलते दोनों भाईयों के बिच* *घमासान लढाई हो गई। ईसी बिच बचाव में वहां पर रोज मजुरी पर काम कर रहे लूक अ लाईक ज्यु.शाह रूख खान राजु रहिकवार ने अपने सह कलाकार साथी उदय दाहिया के साथ उन्हें शांत करने का प्रयास किया तो घुस्साएं जय मिजगर ने राजु रहिकवार एवं उदय दाहिया पर भी हाथ उठाकर उन्हें भी*
*तमाचा मार दिया। ईतना हि नहिं दोनों भाईयों की आपसी रंजीश ईतनी बढ गई की जय मिजगर ने पास रखे टेबल की लोहे की रॉड से अपने भाई संतोष मिजगर पर सपासप वार कर उनका पैर फ्रेक्चर कर दिया। यह देख राजु रहिकवार ने पुनः बिच बचाव किया तो गुस्साएं जय मिजगर ने राजु रहिकवार के पिठ (पसली) पर भी उसी लोहे की रॉड से जोरदार वार कर राजु रहिकवार को भी घायल कर राजु रहिकवार को गंदी गंदी गाली गलौच्छ कर उन्हें कल से काम पर आने की जरूरत नहिं कहकर राजु रहिकवार को डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी दे डाली। राजु ने जब अपनी टाइम वर्ल्ड इंटरटेनमेंट के समन्वय (Co-Ordination) की बकाया रकम १ लाख ९५ हजार रूपये एवं कलाकारों को बड़ाकर देनेवाली बकाया रकम की मांग कि, तो जय मिजगर ने राजु से अभद्रता पुर्वक बाते कहकर बॉलीवुड पार्क से भगाते हुए कहा कि, यहां से चले जा, दुबारा यहां पैर नहिं रखना, वरना तेरे लिए अच्छा नहिं होगा, कहकर राजु और उनके साथी को डरा धमकाकर वहां से राजु और उनके सह कलाकार को धक्के मारकर भगा दिया।*
*राजु रहिकवार एवं उदय दाहिया की शिकायत पर स्थानिय आर. ए. कॉलोनी, पुलिस स्टेशन गोरेगांव (ई) पुलिस ने जय मिजगर के विरूध्द १३९/२३ के तहत मामला पंजीबध्द कर धारा ३२३, ५०४, ५०६ जय मिजगर पर लगाई है। ज्यु.शाह रूख खान राजु रहिकवार ने खुद पर एवं अपने सह कलाकार पर हुए जानलेवा हमले एवं अपनी कंपनी टाइम वर्ल्ड इंटरटेनमेंट के समन्वय (Co-Ordination) के १ लाख ९५ हजार रूपये एवं कलाकारों को दी जानेवाली ठराविक बकाया रकम की भरपाई के लिए पुलिस प्रशासन से गुहार लगाकर प्रशासन से मांग की हैं कि, जब तक बॉलीवुड पार्क से जय मिजगर (ceo) इन्हें नहीं निकाला जाता तब तक कोई भी ज्यु.लूक अ लाईक कलाकार काम पर नहीं जाएंगा। इसके साथ ही फिलहाल बॉलीवुड पार्क में चल रहे सिंगिंग, डांसिंग शो को भी पूरी तरह से बंद कर सभी कलाकार को समान न्याय व्यवस्था मिले अन्यथा बॉलीवुड पार्क को ताला बंद करे। ऐसी मांगो की गुहार ज्यु.शाह रुख खान राजु रहिकवार ने पुलिस प्रशासन एवं दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी के एम. डी. से की हैं।*