आइए हम अपने राष्ट्रीय नायकों का जश्न मनाएं

87

 

*( आली जनाब एडवोकेट इब्राहिम बख्श साहब के जरिये साभार प्राप्त )*

*मोहतरम आली जनाब/मोहतरमा,*
*भारत देश को आज़ाद कराने के लिए सभी धर्मों के लोगों ने कुर्बानी दी है। देश प्रेम का जज़्बा ऐसा था कि, सभी लबैक कह उठे थे।*
*मगर आज हम देखते हैं कि देश की आज़ादी के लिए कुर्बानी देने वाले हमारे राष्ट्रीय नायकों से खुद हमारी आज की पीढ़ी भी वाकिफ नहीं है।*
*जबकि तवारीख को याद रखना ज़रूरी होता है।*
*इसीलिए हम सीमांत गांधी भारत रत्न खान अब्दुल गफ्फार खान साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर “आइए हम अपने राष्ट्रीय नायकों का जश्न मनाएं” के तहत एक बेहतरीन और तारीखी प्रोग्राम मुनक़्क़ीद कर रहे हैं।*

*यह प्रोग्राम बतारिख 05 फरवरी 2023, बरोज़ इतवार, बवक्त ठीक सुबह 10 बजे, शांति भवन, बापू कुटी, सेवाग्राम, वर्धा में मुनक़्क़ीद है।*
*इस प्रोग्राम में प्रमुख वक्ता के तौर पे जनाब सैयद उबैदुर रहमान साहब (प्रख्यात इतिहासकार और भारतीय मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानी विश्वकोश के लेखक) मौजूद रहेंगे।*
*उसी तरह अध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य के पूर्व मुख्य मंत्री श्री अशोक चव्हाण साहब होंगे। प्रमुख अतिथि के रूप में श्री सुनील केदार साहब, पूर्व मंत्री व आमदार, श्री रंजीत कांबले साहब, पूर्व मंत्री व आमदार, श्री पंकज भोयर साहब, आमदार, आशा बोथरा, अध्यक्षा सेवाग्राम आश्रम प्रतिष्ठान और एड. अभिजीत वंजारी, विधान परिषद सदस्य हाजिर रहेंगे।*

*आप तमाम से मोअदबाना गुज़ारिश है कि आप सब दोस्त अहबाब के साथ तशरीफ़ लाएं और सच्चे इतिहास से वाकिफ हों।*

*आपकी आमद के मुंतज़िर*
*विदर्भ मुस्लिम इंटेलिक्च्युअल फोरम, नागपुर।*