चंद्रपुर के गुप्ता को जानलेवा अवैध प्रतिबंधित गुटका – खर्रा – मीठी नकली सुपारी – तंबाकू – माजा पूरे जिलेमें बेचनेकी दी गई खुल्ली छूट

152


*रोजाना छत्तिसगढ़ से ट्रक के जरिये मूल के रास्ते चंद्रपुर पहोच रहा है करीब पचास लाख का अवैध माल*

*हालहीमें चंद्रपुर जिलेके जिलाधीश विनय गौडा की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय सलाहकार समिति की मीटिंग हुई ! जिसमे खाद्य एवम औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त नितिन मोहिते , खाद्य सुरक्षा अधिकारी , जिला आपूर्ति अधिकारी ,अतिरिक्त जिला स्वास्थय अधिकारी , सहायक पुलिस निरीक्षक जितेंद्र बोबडे , एवम प्रशांत चिटनूरवार , सचिन राखूंडे आदि की उपस्थिति में यह बतलाया गया के खाद्य एवम औषधि प्रशासन विभाग ने इस वर्ष करीब १३ मामलों में २३ लाख ५२ हजार ४३६ रुपयोंका १ हजार २४३ किलो सुगंधित तंबाकू दुकानदारों से जब्त किया गया !*
*उसी तरह ३९ व्यवसाईकोंसे उत्सवों के मौकेपर करीब १८ लाख ८६ हजार ९५८ रुपयोंका करीब ११ हजार ५६५ किलो दोषपूर्ण खाद्यान्न जब्त करके दंडात्मक कार्रवाही उनके खिलाफ की गई !*
*जिलेके खाद्य एवम औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त नितिन मोहिते ने एक साल में तेईस लाख से अधिक का प्रतिबंधित तंबाकू पकडने की बात ऐसे बतलाई जैसे मानो उनकी इस कार्यवाही से यह जानलेवा नकली प्रतिबंधित तंबाकू , गुटका , खर्रा नकली मीठी सुपारी , माजा के कारोबार का जिलेसे सफाया हो गया हो और यह सब माफ़ियाओने डरकर यह धंदा छोड़कर दुबक गये हो और उनके डरसे भूमिगत हो गये हो ? जबके सच्चाई इस विगत सालभरमे जब्त की गई कार्रवाही से भी भयानक है !*
*जिलेमें अकेले गुप्ता का यह प्रतिबंधित गुटका , खर्रा , तंबाकू आदि अवैध माल रोजाना छत्तिसगढ़ से ट्रक में भरकर मूल के रास्ते चंद्रपुर उसके अड्डे पर पहोचता है जिसकी कीमत करीब ५० लाख ( पचास लाख ) रुपये बतलाई जाती है !*
*इस गुप्ता को अकेलेको पूरी छूट दी गई है यह माल जिलेमें लाने की ! जबके यही अवैध कारोबार करने वाले चंद्रपुर , बल्लारपुर , पोंभूर्णा के दूसरे ब्यापारियों को गिरफ्तार करनेकी तड़ीपार कर देनेकी धमकी दी गई है !*
*जिसके चलते उनका कारोबार भी सीमित मात्रा मे चोरी छिपे चल ही रहा है ! लेकिन गुप्ता आजकी तारीखमे इस जानलेवा अवैध कारोबार का बेताज बादशाह बना हुवा है ! उसका माल रोजाना ट्रकों में भरकर छत्तीसगढ़ और नागपुर से मूल के रास्ते चंद्रपुर के उसके अड्डेपर बेरोकटोक पहोच रहा है !*
*गुप्ता को मिले इस अभयदान के चलते वह पूरे चंद्रपुर जिले के कई छोटे बड़े शहरों में यवतमाल , गडचिरोली जिले के लगभग सभी शहरोंमें और वर्धा जिले के हिंगणघाट , जाम तक यह मौत बाँट रहा है !*
*मूल शहर के राम लखन नामके चूहानुमा शख्सके जरिये गुप्ता यह माल पूरे मूल तहसिल के कई गांवोंमें ,सावली व्याहाड , फिस्कुटी ,हल्दी , भेजगांव और दूसरे ज़िलोंमें गडचिरोली , वणी , हिंगणघाट , जाम तक यह गुटका खर्रा तंबाकू आदि प्रतिबंधित माल सप्लाई करवाता है ! खुफिया सुत्रोंसे पता चला है कि , गुप्ता का गुर्गा राम – लखन यह सब माल अपनि दुकान या घरमे ना रखते हुवे वार्ड के कुछ गरीब लोगोंको बरगलाकर उनके यँहा और हल्दी – भेजगांव में छुपाकर रखता है !?*
*गुप्ता के इस गुर्गे की कदकाठी देखकर एकतो कोई उसपर शकभी नही करता और दूसरे वह जरूरत से ज्यादा चालाक और शातिर है ! इस बिलंदर ने कई गुटका खर्रा माफ़ियाओंको लाखोंका चुना लगाकर मालामाल बन बैठा है !*
*पता चला है कि , यह प्रतिबंधित अवैध माल बेचनेवाले यहाँ के कई विभागों के भ्र्ष्टाचार में डूबे अधिकारियोंको इस राम -लखन के जरिये ही हप्ता भिजवाया करते हैं ! यह बडबोला सरेआम कहता फिरता है के किस डिपार्टमेंट में महीनेका कितना हप्ता देते हैं सब मेरे पास नोट है और बातचीत भी ऑडियो में सेव करके रखा हूँ !*
*इतनाही नही तो इस शातिर दो नंबरी शख्स ने गुप्ताके एकछत्र राज को फायदा पहोचाने हालहीमें एक व्हाट्सएप मैसेज व्हायरल किया था जिसमे चंद्रपुर – बल्लारपुर – पोंभूर्णा के गुटका खर्रा के अवैध माल बेचनेवालों के खिलाफ बहोत कुछ लिखा था !*
*पता चला है के कभी उन्हीका गुर्गा रहे इस शख़्सने बड़ेही चालाकीयोंसे वह मैसेज व्हाट्सएप पर व्हायरल किया था ताके उनका चोरीछिपे जारी वह कामभी बंद हो जाये और जिन अधिकारियोंने उन्हें धंदा बंद करने कहकर गुप्ता को पूरा साम्राज्य सौपा है वह उन ब्यापरियोंके पीछे पड़ जाये और वह दो नंबरी डरके मारे भूमिगत हो जाये तो उनसे इस शातिर बौने शख़्सने जो पच्चीस -तीस लाख का माल उधार लेकर बैठा है उसेभी यह डकार जाये !?*
*इतना ही नही तो गुप्ता का विगत समय राष्ट्रपत्रिका संवाददाता ने जो कारनामा उजागर किया था तो इस शातिरने गुप्ता को खुश करने और उसेभी दूसरे अवैध कारोबारियों के जैसी लाखोंकी चपत लगाने के मकसद से एक मैसेज दिनांक 5 जनवरी 2023 को इस तरहसे व्हायरल किया के पत्रकार को छह -छह महीने का हप्ता नही दो तो ये बढचढाकर झूठे समाचार छापता है और इसके समाचार की वजहसे कई कारोबारीयोने मूल में और चंद्रपुर में आत्महत्या तक कर लिये है !*
*राष्ट्रपत्रिका संवाददाता अशरफ मिस्त्री ने दिनांक 18 जनवरी 2023 को जनमाहीती अधिकार के तहत शासकीय माहिती अधिकारी पोलिस निरीक्षक, पोलिस स्टेशन मूल को दो निवेदन दिये है ! जिसमे एक निवेदन में यह जानकारी मांगी गई है केअवैध गुटका खर्रा तंबाकू बेचनेवाले ब्यापारीयोंके खिलाफ समाचार छपनेसे किन कारोबारीयोने आत्महत्याएं की है उनकी जानकारी दी जाये !?*
*दूसरे निवेदन से यह जानकारी मांगी गई है के 2022 से आज तक मूल पोलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र मे डी बी स्कॉड ने कितने अवैध प्रतिबंधित गुटका , खर्रा , माजा ,तंबाकू , सट्टा जुआ अड्डे पर छापेमारी करके कितने गुनाह दर्ज किये हैं इसकी जानकारी मांगी गई है !?*
*इस तरहसे यहाँ के भ्र्ष्टाचार के गर्त में डूबे और अपनी झूठी वाहवाहियां आलाधिकारियों को दिखाने यू ट्यूब पर समाचारों में करवाने वाले बड़बोले ने पर्दे के पीछे रहकर इस कथित राम- लखन के जरिये व्हाट्सएप पर आत्महत्या वाला मैसेज व्हायरल करवाया है जो आगे बहोत रंग लायेंगा ! जल्द ही दूध का दूध और पाणि का पाणि होकर रहेंगा और बहोतसे काले करनामोसे पर्दा उठकर रहेंगा और इन दो नंबरीयो की काली कमाइयोसे जमा की गई चल -अचल संपत्तियों का भी लेखा जोखा उजागर होकर रहेंगा !*

गुप्त सुत्रोंसे पता चला है कि , इस राम -लखन ने गुटका खर्रा के प्रतिबंधित अवैध माल को बेचकर और यहअवैध कारोबार करनेवाले सम्राटों से जो लाखोंका माल उधार लेकर उनको जो चुना लगाकर काली कमाई की है वह लाखो रुपया काला धन आय कर विभाग के डर से बैंको में नही रखते हुवे यह रुपया ठेकेदारों को उधार देकर उनके कामो में पार्टनर तो बन जाता है और इसने उन्हें उधार दिया हुवा रुपया वापिस नही लौटानेपर उनकी अचल संपत्ति घर वगैरह का अग्रीमेंट अपने नामपर करवा के रखता है !