अवैध प्रतिबंधित गुटका , खर्रा , मीठी नकली सुपारी , तंबाकू , माजा का चार जिलों का बना बैठा बेताज बादशाह के गुर्गे राम लखन के कारनामो के चलते यह धंदा करनेवालों में गेंगवार होनेकी कगार पर ⁉️

84

*इन दिनों चंद्रपुर का गुप्ता चंद्रपुर -गडचिरोली – यवतमाल और वर्धा इन चार ज़िलों के कई गांवोंमें प्रतिबंधित जानलेवा गुटका , खर्रा , नकली मीठी सुपारी , तंबाकू , माजा छत्तीसगढ़ से लाकर अपने गुर्गों के जरिये हर दिन सप्लाई कर रहा है !*
*गुप्ता का छत्तीसगढ़ से ट्रक में हर दिन करीब ५०लाख ( पचास लाख रुपये ) का माल ऊपर मुरमुरा पोहा वगैरह के बोरे रखकर व्हाया मूल गुप्ता के चंद्रपुर के अड्डेपर पहोच रहा है ! उसी तरहसे कुछ माल नागपुर से व्हाया मूल गुप्ता बुला रहा है !*
*गुप्ता ने मूल के कथित राम -लखन को अपना गुर्गा बनाया हुवा है ! यह🐁 चूहा 🐀 नुमा शख्स कद काठी से छोटासा दिखाई देनेसे कोई इस पर शक नही करता और नजरअंदाज करते हैं ! लेकिन इसके कारनामे काफी बडे 🐘 हाथियों जैसे है ❓*
*पता चला है के इस चूहे ने गुटका , खर्रा , नकली सुपारी , माज़ा , तंबाकू के कारोबार करने वाले करीब ५ / ६ ( पांच – छह ) लोगोंको लाखोंका माल उधार लेकर उनको भी चुना लगा दिया है ⁉️जिसमेसे कुछ तो कड़की कंगाल हो चुके हैं ! इस चूहे की कदकाठी देखकर वह तीसमारखाँ दो नंबरी भी धोखा खा गये और खुद तो कंगाल हो गये ⁉️*
*अभी कोई दो तीन बेपारी अपने दो तीन लाख रुपयों के लिये इसके घरके चक्कर लगा रहे हैं ! इसने उन्हें डराने उनके नामसे एक मैसेज एक कथित टोपिबाज पत्रकार दो नंबरीयो भ्र्ष्टाचार के गर्त में डूबे अधिकारियोंका वसुली मास्टर के जरिये लिखवाकर व्हाट्सएप पर व्हायरल कर दिया और उन्हें दिखाकर कहने लगा के यह दूसरे पत्रकार का नाम बतलाकर कहने लगा के उसने तुम्हारे खिलाफ व्हायरल करके पुलिस अधिकारियों को भेजा है ⁉️*
*वह मैसेज पढकर उन बेपारीयों की घिग्गी बंध गई और उन्होंने मूल आना ही छोड़ दिया और यह चूहा लाखों डकार बैठा ! इसने लाखो रूपया दो नंबर से कमा कर वह रुपया किसी कांट्रेक्टर को चेकसे नही देते हुवे डायरेक्ट देकर उसके ठेकेदारी के काममे पार्टनर बन गया और प्रॉफिट होनेपर वह रूपया नही लौटानेपर उसका घर अपने नामसे कर देनेका एग्रिमेंट भी लिखित में उससे करवा लिया⁉️*
*इन दिनों यह चूहा गुप्ता का गुर्गा बना हुवा है और उसका लाखोंका अवैध प्रतिबंधित गुटका खर्रा , माजा , नकली सुपारी , तंबाकू हल्दी , भेजगांव और अपने घर दुकान के पासके कुछ गरीबोको रुपयोंका प्रलोभन देकर वहाँ छुपाकर रखता है और बड़ेही चालाकिसे सावली , गडचिरोली , मारोडा , चिरोली , नागभीड़ , ब्रम्हपुरी , व्याहाड तक सप्लाई कर रहा है !?*
*इसकी चालाकियोंके क्या कहने इसने एक मैसेज व्हायरल किया के छह छह महीनोमे हप्ता नही देनेपर वह झूठे समाचार छापता है जिसके वजहसे मूल और चंद्रपुर के कई बेपारियोने आत्महत्या कर लिये है !*
*इस ठग कादिनांक 5 जनवरी 23 का वह मैसेज व्हायरल होते ही आज दिनांक 18 जनवरी 2023 को मूल पोलिस स्टेशन में माहिती अधिकार के तहत एक अर्ज देकर जानकारी मांगी गई है के समाचार छपनेसे किन ब्यापारीयोने आत्महत्याएं की है ❓उनकी जानकारी दी जाये !*
*उसी तरहसे दूसरा अर्ज देकर यह भी जानकारी मांगी गई है के मूल के ड़ी बि स्कॉड ने 2022 से आज तारीख तक मूल पोलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र में जुआ अड्डे , सट्टा अड्डे , गुटका खर्रा , माज़ा नकली सुपारी बेचने वालोंपर छापेमारी करके गुनाह दर्ज किये होंगे तो उनकी जानकारी दी जाये !*