*सोमवार दिनांक १९ दिसंबर २२ को बाल संस्कार केंद्र, युवा सेवा संघ व श्री योग वेदांत सेवा समिति मूल के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर मूल के प्रांगण में विश्वगुरु भारत अभियान के तहत विद्यार्थी उज्ज्वल भविष्य निर्माण संस्कार सभा का आयोजन किया गया।*
*इस कार्यक्रम में युवा सेवा संघ राँची जिला सचिव, विश्व हिंदू एकता राष्ट्रीय सचिव व स्वाराज मेरा अधिकार के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रवि कुमार जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ विद्यार्थी काल जीवन की नींव है, महान पुरुष बनने के लिए महान पुरुषों जैसा तप की नितांत आवश्यकता है । विद्यार्थी काल में जैसा पोषण संस्कार मिलेगा वह विद्यार्थी बड़ा होकर उसी प्रकार का बनेगा । विद्यार्थीयों का सकारात्मक विचारों से ओतप्रोत होना चाहिए, जीवन भटकावों भरा नहीं होने चाहिए ।’ पढ़ाई में अच्छे अंक लाने व याददाश्त शक्ति बढ़ाने के उपयोगी उपाय बताया गया, मानसिक बौद्धिक शारिरिक बल का पूर्ण विकास हो, चारित्रिक बल बढ़े इस हेतु एकाग्रता, अनासक्ति, संयम बल, मौन बल, तप बल, तुलसी महिमा व उपयोगिता , माता पिता गुरु पूजन महिमा आदि अनेक सद्गुणों के बारें में भी बताया गया । विद्यार्थियों से 25 दिसम्बर को प्रदूषित वातावरण से बचने के लिए तुलसी पूजन दिवस और 14 फ़रवरी को वेलेन्टाइन डे न मनाकर सच्चा प्रेम दिवस के रूप में मातृ पितृ गुरु पूजन दिवस को मनाने का संकल्प भी करवाया गया ।*