*विगत सप्ताह चंद्रपुर रामनगर पोलिस स्टेशन एरिया में आने वाले प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकू , मीठी सुपारी , गुटका , खर्रा , माजा का लाखों का अवैध कारोबार करनेवाले माफिया के दो नंबरी जानलेवा कारोबार करनेवाले गुप्ता का पूरा कला चिठ्ठा राष्ट्रपत्रिका ने उजागर किया था !*
*गुप्ता सभी जगह यह बढाईयाँ मारकर कहता है के उसका कोई भी कुछ नही बिगाड सकता बकौल गुप्ता वह रामनगर पुलिस को , फूड & ड्रग्स वालों को और किसी राजनेता को और कुछ पत्रकारोंको भी अपनी कमाई का हिस्सा देता है!?*
*इस समाचार के प्रकाशित होते ही चंद्रपुर जिलेमें प्रतिबंधित जानलेवा सुगंधित तंबाकू अवैध गुटका खर्रा माजा खर्रा बेचनेवाली छोटी मछलियों पर पुलिस विभाग ने चंद्रपुर ,वनसडी , कोरपना ,वरोरा आदि जगह छापामार कारवाही की !*
*लेकिन इस प्रतिबंधित जानलेवा मालका ,भद्रावती ,राजुरा ,गोंड़पिपरी आदि शहरों के साथ ही गडचिरोली , यवतमाल , वर्धा जिलों के कई गांवों शहरोंमें यह लाखों रुपयों की अवैध सामग्री सप्लायर बेचनेवाला मगरमच्छ माफिया बेताज बादशाह गुप्ता पर ना तो पुलिस विभाग ने और नाही फूड & ड्रग्स वालोंने कोई प्रतिबंधात्मक कारवाही की और नाही उसके अड्डोपर छापा ही मारा गया !?*
*तभी तो गुप्ता के बोलबचन के मेरा कोई भी कुछ नही बिगाड सकता ?मैं अकेला नही खाता सबको बाटकर खाता हूं ! इस बातकी सच्चाई उजागर होकर सामने आती है !*
*पुलिस विभाग के और फूड & ड्रग्स विभाग के महाराष्ट्र के आलाधिकारी यह जानलेवा कैंसर जैसी महामारी जानलेवा बीमारी गुटका, खर्रा सुगंधित सुपारी माजा खर्रा का अवैध कारोबार कर कई ज़िलोंमें यह मालकी आपूर्ति करनेवाले इस माफिया सरगना गुप्ता के खिलाफ कड़े कदम उठाएंगे ?*
*रामनगर पोलिस स्टेशन के सिमा क्षेत्र में ही जानलेवा कैंसर की महामारी फैलाने वाले प्रतिबंधित अवैध गुटका , खर्रा , तंबाकू का बेताज बादशाह गुप्ता का लाखों रुपयोंका माल छत्तीसगढ और नागपुर से ट्रकों में ऊपर मुरमुरा और पोहे के बोरे और नीचे यह प्रतिबंधित माल मूल के रास्तेसे सरेआम आता है और बादमे चंद्रपुर , गडचिरोली , वर्धा , यवतमाल जिलेके गांवो शहरोमे अपने गुर्गों के पास सप्लाई करता है यह अवैध कारोबार रामनगर पुलिस को नजर नही आता???*
*लेकिन तुकुम दुर्गापुर रोड के किनारे गरीब रोजगार करनेवाले फुटपाथ व्यवसासियों कोरामनगर पुलिस ने डंडे मारकर उनका ईमानदारी का कारोबार बंद करवाकर उनकी रोजी रोटी तक छिनली!?*
*एकतरफ दोनंबरी धंधे करनेवाले माल सुतकर जानलेवा बीमारियाँ फैला रहे हैं और गरीब फुटपाथ व्यवसायीयों के परिवारों पर भूखो मरने की नौबत आ गईं हैं !*