न्यूड वीडियो साइबर क्राईम मामले की जांच शुरू

64


*एसएसपी के आदेश पर एसपी क्राइम करेंगे मामले की जाँच!*

*नैनी, प्रयागराज ।*

*न्यूड वीडियो कॉल ब्लैकमेलिंग मामले की पुलिस जांच शुरू हो गई है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक अपराध क्राइम ब्रांच को जांच का आदेश दिया है ।*
*आवश्यक कार्रवाई करने और आख्या प्रेषित किए जाने संबंधी आदेश के बाद पूरे देश के पैमाने पर सक्रिय इन साइबरक्राइम अपराधियों के और भी कई कारनामे सामने आ सकते हैं ।*
*न्यूड वीडियो कॉल ब्लैकमेलिंग करने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ पिछले दिनों नैनी निवासी एक पत्रकार ने संबंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा था । शिकायत के साथ ही अपराधी गिरोह के लोगों के द्वारा व्हाट्सएप चैट के जरिए की गई ब्लैकमेलिंग की हार्ड कॉपी,एक ही फोटो से कई अलग-अलग आईडी बनाने वाली युवती की फोटो, व्हाट्सएप नंबर और गूगल पे मोबाइल नंबर पुलिस को साक्ष्य के तौर पर दिए गए हैं । तमाम साक्ष्यों के आधार पर पुलिस विवेचना किए जाने पर अपराधियों को पकड़ना आसान जरूर है लेकिन पुलिस के लिए चुनौती भी है ।*
*सूत्रों के द्वारा पता चला है कि इस अपराधी गिरोह का बहुत बड़ा नेटवर्क है । ये लोग फेसबुक और व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग के जरिए लोगों को ब्लैकमेल कर पैसा वसूलते हैं । लोगों को धमकी देना, गाली गलौज करना, घर पर गुंडे भेजकर रंगदारी वसूलना इनका पेशा बन गया है । इनकी हरकतों से पूरे देश में लोग बहुत परेशान हैं ।*
*सोशल मीडिया पर पिछले कई वर्षों से सक्रिय गिरोह के खिलाफ पहली बार शिकायत की गई है । ये लगभग एक माह पुरानी घटना है । अभी तक इस तरह का कोई गिरोह पूरे देश में नहीं पकड़ा गया है । इससे लगता है कि ये कहीं छुपे हुए हैं । पुलिस द्वारा छानबीन की जाएगी तो और भी कई चौंकाने वाले मामले सामने आ सकते हैं । पूरे देश में इन लोगों ने कितने लोगों से ब्लैक मेलिंग के जरिए धन उगाही की है । इसका भी खुलासा हो सकता है !*
*एक ही फोटो से दर्जनों अलग अलग नाम से आईडी बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाली महिला की फोटो के आधार पर खोजबीन की जाएगी तो पुलिस को बड़ी कामयाबी मिल सकती है । इसी शातिर महिला के द्वारा पूरे गिरोह का संचालन किया जा रहा है । यह उसकी आईडी से यह स्पष्ट होता है ।*