कच्छी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री शिंदे साहब को दिया निवेदन!

295

संवाददाता
कच्छी मेमन समाज को कास्ट सर्टिफिकेट और वैलिडिटी में आरही दिक्कत को लेकर आज मंत्रालय मुंबई में मा मंत्री संजय राठौड़ सामाजिक न्याय मंत्री इनके कक्ष में समाज के प्रतिनिधि और पूरे महाराष्ट्र के कास्ट समिति के अध्यक्ष के साथ बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे समाज की और से फिरोज दोसानी नगराध्यक्ष माहुर,इरफान अकबानी मा नगरसेवक नेर और यासीन नागाणी, मा नगरसेवक आरणी उपस्थित थे इस मीटिंग में मंत्री महोदय ने पूरे महाराष्ट्र में कच्छी समाज को कास्ट देते वक्त कोई परेशानी ना हो और यवतमाल कमिटी को कास्ट न देने पर लिखित जवाब भी 2 दिन में मांगा है,मंत्री महोदय को समिति के अधिकारी द्वारा समाज को दी जारही तकलीफ के बारे में इरफान अकबानी और फिरोज दोसानी ने अवगत कराया इस विषय को लेकर मा मंत्री महोदय ने 15 दिन में इस मुद्दे पर शासन द्वारा योग्य निर्णय निर्गमित किया जायेगा ऐसा भरोसा दिया,इस मुद्दे पर आज मंत्रालय में मुखमंत्री को भी निवेदन दिया गया ।