मुनगंटीवार ने कहा आनेवाले समय मे माळी समाज बांधवो के लिये पोंभूर्णा तहसील मे समाज भवन का निर्माण किया जायेंगा!
पोंभूर्णा में विगत दो सालोंसे ग्रामीण रुग्णालय की बनकर तैयार इमारत उद्घाटन की प्रतीक्षा में थी ! विगत सप्ताह पालक मंत्री मुनगंटीवार के हाथों इस ग्रामीण रुग्णालय का लोकार्पण संपन्न हुवा !
मुनगंटीवार ने उद्घाटन के समय अपने भाषण मे कहा कि,
वेदना ,दुख, दर्द लेकर रुग्णालय मे आनेवाले मरीजोंको समय परही इलाज की सेवायें मुहैया की गई और रुग्णालय के डॉक्टर्स ,नर्सेस ,कर्मचारियों ने अपनत्व की भावनाओंसे मरीजोंकी सेवायें की तो मरीजोंकी 50 फि सदी बीमारियाँ तो ऐसेही दूर हो जानेमे मदत मिलेंगी ! रुग्णों को सेवा देते वक्त पवित्र भावना रखकर रुग्णों की सेवा की जाये तो उनके स्वास्थ्य में शीघ्रता से सुधार होता है और मरीजोमे भी हिम्मत रहती है !
रुग्णालय के अत्याधुनिक उपकरणों के लिये निधियोंकी कोई कमतरता नही होने दी जायेंगीं ऐसा मुनगंटीवार ने अपने भाषण मे स्पष्ट कहा ! रुग्णालय को जो भी आवश्यक साहित्य की जरूरत होंगी वह मानव विकास , डी पी डी सी , सी एस आर ,,विधायक निधि की मांग करके साहित्य उपलब्ध करवा लिये जाये !
रुग्णालय मे सोलर के लिये निधि तथा अँम्बुलेंस भी उपलब्ध करवा दी जायेंगी ! सभी आवश्यक साहित्य प्राधान्यता से मुहैया करवा दिये जायेंगे !
मंत्री श्री. मुनगंटीवार ने आगे कहा कि , आनेवाले समय मे पोंभूर्णा तालुका में माळी समाज बांधवोंके लिये बढिया समाज भवन बनाने का काम किया जायेगा! बाहेर तालुकासे आनेवाले विद्यार्थी यहां आकर शिक्षण लेंगे, ऐसी होस्टेलकी सुसज्ज इमारत इस जगहपर निर्माण की जायेंगी !कृषी क्षेत्रमें काम करना नितांत जरूरी है मूलके सोमनाथ में कृषी महाविद्यालय सुरू किया गया है कि ! कृषी तंत्रज्ञान विषयक प्रशिक्षण देनेके लिये अजयपूर मे 75 करोड़ का प्रशिक्षण केंद्र सुरू किया जा रहा है ! जलसंधारण के माध्यम से आनेवाले दो सालोमे तलावोमे पाणी उपलब्ध कर दिया जायेगा !
इस अमृत महोत्सवी वर्ष मे मुल मे अच्छी आरोग्य सुविधा वाले 100 बेडके रुग्णालय का निर्माण किया जायेंगा ! चंद्रपुर जिलेमें रोजगार के दृष्टीसे काम करनेक निर्णय लिया है !
तालुका के कर्मचारियोंके निवासस्थान के लिये 10 कोटी रुपये मंजूर किये गये है ! डिसेंबर के अंततक निवासस्थानों का बांधकाम पूरा किया जायेंगा ! कृषी अधिकाऱ्यांसाठी कृषी विभागकी उत्तम इमारत की निर्मिति की जायेंगी ! विकासात्मक कामोमे चंद्रपूर जिल्हा एक मॉडेल होगा जिसे देखकर दीगर जिलोंको भी अचरज होगा ऐसा काम इस जिलेमें करनेके लिये मैं प्रयत्नरत हूँ ऐसा मुनगंटीवार ने अपने भाषण में कहा !
इस समय जिला शल्य चिकित्सक
डॉ. निवृत्ति राठोड ने अपने प्रास्ताविक में कहा कि, पोंभूर्णा तहसील मे दो प्राथमिक आरोग्य केंद्र और 18 उपकेंद्र है ! पोंभूर्णा तहसील में काफी सालोंसे ग्रामीण रुग्णालय नही होनेसे यहाँ के मरीजोंको प्रथमोपचार के इलाज के लिये भी जिलेके रुग्णालय के चक्कर लगाना पडता था !
नागरिकोके स्वास्थ्य की दृष्टि से ग्रामीण रुग्णालय के निर्मिति के लिये मंत्री श्री मुनगंटीवार जी ने समय समय पर इस मांग को उठाये थे ,उन्हीके प्रयासों के चलते आधुनिक और प्रशस्त ग्रामीण रुग्णालय पोंभूर्णा तहसील के मरीजों की सेवा के लिये उपलब्ध हो सका है ! जिसका आज लोकार्पण हुवा है ! पोंभूर्णा मे 17 जनवरी 2013 को 30 बेड का ग्रामीण रुग्णालय मंजूर हुवा था ! रुग्णालय की मुख्य इमारत के बांधकाम के लिये 14 करोड 87 लाख रुपये मंजूर हुवे और यह रुग्णालय बनकर तैयार हुवा है !
रुग्णालय के 90 प्रतिशत कर्मचारियोंके पद भरे गये है ! उसी तरहसे स्वास्थ्य कर्मचारियोंके लिये 25 निवासस्थानो का बांधकाम प्रगतिपथ पर चल रहा है !
इस रुग्णालय मे प्राथमिक स्वरूप की सभी तपासणी सुविधा , प्रयोग शाला आय सी यू आदि सभी सुविधाएं मरीजोंको मिलेंगी !
मंत्री महोदय मुनगंटीवार के हाथों इस समय वृक्षारोपण किया गया और पाँच दिव्यांग बंधुओं को तीन पहियों वाली सायकलों का वाटप किया गया !
इस कार्यक्रम मे भाजप के जिल्हाध्यक्ष देवराव भोंगळे , पंचायत समिती की माजी सभापती अलका आत्राम ,नगराध्यक्ष सुलभा पिपरे, उपाध्यक्ष अजित मंगळगिरीवार, आरोग्य उपसंचालक डॉ.विनिता जैन, जिल्हा शल्य चिकित्सक डॉ. निवृत्ती राठोड, जिल्हा आरोग्य अधिकारी डॉ. राजकुमार गहलोत, सार्वजनिक बांधकाम विभागाच्या अधीक्षक अभियंता सुषमा साखरवाडे, उपविभागीय अधिकारी श्री. ढवळे, तहसीलदार शुभांगी कनवाडे, कार्यकारी अभियंता अनंत भास्करवार, निवासी वैद्यकीय अधिकारी डॉ. हेमचंद कन्नाके, पोंभुर्णा वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अनिकेत गेडाम, डॉ. शुभम तुमराम, डॉ. संदेश मामीडवार तथा सभी नगर परिषद / पंचायती के पदाधिकारी, वैद्यकीय अधिकारी, नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे !