*चंद्रपुर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री पूनमचंद तिवारी* ने आज 25 अगस्त *भाजपा सांसद एवम पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गांधी* से नई दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास 14 अशोक पर मुलाकात की. इस मौके पर *नेशनल रेलवे बोर्ड मेंबर अजय दुबे*,तथा उदयवीर सिंह भाटी नोएडा (उप्र) प्रमुख रूप से उपस्थित थे.श्री तिवारी ने मेनका जी को 40 वर्ष पूर्व की तस्वीरें,अखबार कटिंग भेंट देते हुए उनके चंद्रपुर दौरे की यादें साझा की. श्रीमती गांधी पुरानी यादों को ताजा कर भावविभोर हो गई.अजय दुबे द्वारा उन्हें *बल्लारपुर के पशु प्रेमी शिवाजी चांदेकर* के निस्वार्थ कार्य के विषय में बताने पर उन्होंने शीघ्र ही शिवाजी से बात कर प्रोत्साहन देने की बात कही. उन्होंने *मूल के पत्रकार श्री अशरफ भाई मिस्त्री* का भी विशेष रूप से उल्लेख किया.