40

छपते छपते क्या सच ❓ क्या झूठ ❓❓❓
जयसुख – वसीम के मूल के बडबोले गुर्गे जेठ्या और अनिल के बोलबचन में क्या सच्चाई है ❓ यह बात तो आनेवाला समय ही बतलायेंगा ⁉️
अगर उनकी बातोंपर यकीन किया जाये तो वह कहते फिर रहे है के , ” अब हमारा कोई भी कुछ नही बिगाड सकता , जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय और अपराध शाखा एल सी बी का ५० लाख रुपये महीना और मूल थाना ५ लाख रुपये महीना फिक्स हो गया ” !
इन गुर्गों का कहना है कि , ” जयसुख भाई और वसीम भाई ने हमको बताये अब कोई हमारे खिलाफ कुछ भी रोज पेपरों मे छापे तो भी कोई कुछ नही करेगा ” ! बकौल इन्ही गुर्गों के बल्लारशाह और मूल और जिलेभर में गुटका खर्रा , माजा , तंबाकू , मीठी सुपारी , ईगल पन्नी लाखोंका माल पहोच गया है !
बड़बोले जेठ्या और अनिल कहते फिर रहे है के ” जयसुख भाई वसीम भाई ने सब सहाब लोगोसे मिलकर लेनदेन कर दिया है अब हमको किसीके भी बापको डरने की जरूरत नही है ! ”
जयसुख और वसीम के मूल के इन जेठ्या और अनिल के इन बोलबचन मे कितना दम है यह आनेवाला समय ही बतलायेंगा ? लेकिन गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली है के यह सब प्रतिबंधित जानलेवा गुटका खर्रा माजा लाखोंका माल जिलेभर में पहोचाया गया है !

जबके जिला पोलिस अधीक्षक कार्यालय ने और चंद्रपुर अपराध शाखा ने प्रतिबंधित जानलेवा गुटका खर्रा , नकली माजा , पन्नी , तंबाकू , मीठी सुपारी के कारोबार के माफिया सरगना जयसुख -वसीम के जोडी के गुर्गे जेठ्या , अनिल , राठोड , ठाकुर आदिके जरिये ५० लाख रुपयों के महिनेवाली बातको काफी गंभिरता से लिया है और बहोत जल्दही जयसुख – वसीम इन माफियाओं समेत इनके सभी गुर्गों के कालेधंदों पर लगाम लगाने की बात कही है ❗

इस बारेमे अशरफ भाई मिस्त्री ने जिला पोलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शनजी से और अपराध शाखा के पोलिस निरीक्षक महेश कोंडावार से ड्रग्स माफियाओं और उनके गुर्गों के जरिये आर्थिक लेनदेन वाली ५० लाख ₹ ( पचास लाख रुपया ) महीने के लेनदेन वाली जो बात जगह जगह फैलाई जा रही है वह बतलाने पर दोनों अधिकारियोंने उस बातका पुरजोर खंडन कीया और उन्होंने प्रतिबंधित जानलेवा गुटका खर्रा , नकली माजा , पन्नी , तंबाकू , मीठी सुपारी के कारोबार के माफिया सरगना जयसुख -वसीम के जोडी के गुर्गे जेठ्या , अनिल , राठोड , ठाकुर आदिके जरिये ५० लाख रुपयों के महिनेवाली बातको काफी गंभिरता से लिया है और बहोत जल्दही जयसुख – वसीम इन माफियाओं समेत इनके सभी गुर्गों के कालेधंदों पर लगाम लगाने की बात कही है ❗