फोटो – अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय कार्य समिति, राष्ट्रीय कार्यालय, सर्कुलर रोड, प्रयागराज में संपन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला शर्मा के साथ प्रयागराज संसदीय क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी शेखू नवाब व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी लोग
एकजुट होकर कार्य करें सोशलिस्ट पार्टी के लोग-उर्मिला शर्मा
प्रयागराज संसदीय क्षेत्र प्रत्याशी शेखू नवाब के नामांकन की तैयारी शुरू
प्रयागराज। अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी के प्रत्याशी शेखू नवाब के चुनाव के लिए पार्टी अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला शर्मा ने पूरी क्षमता से चुनाव प्रचार करने तथा नामांकन की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है।
इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र प्रयागराज लोकसभा प्रत्याशी की चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक पार्टी अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला शर्मा की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में प्रत्याशी शेखू नवाब ने कहा कि वह प्रयागराज की जनसमस्याओं के निराकरण के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए समाजवादी विचारधारा के लोग एक मंच पर आए। ताकि समाज में भाईचारा और शांति की स्थापना हो सके। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में बदलाव लाएंगे। लोगों की दुश्वारियां और सामाजिक समस्याओं का निराकरण करते हुए भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के संकल्प को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं।
बैठक में श्रीमती उर्मिला शर्मा – राष्ट्रीय अध्यक्ष, अंकुर झारखरिया-राष्ट्रीय महासचिव, श्रीकांत तिवारी-राष्ट्रीय प्रवक्ता, डॉ. अनिल शुक्ल-राष्ट्रीय सचिव, राजीव कुमार पांडेय-प्रदेश अध्यक्ष, शर्वेश्वर त्रिपाठी महासचिव, आशीष कुमार द्विवेदी- उपाध्यक्ष- जिला प्रयागराज, रवि सोनकर ,संदीप कुमार यादव महामंत्री- जिला प्रयागराज, शाहनवाज़ अहमद, मोहम्मद शाहिद, मो. अमजद, अयाज़ अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे।