सुश्री सुनंदा राठोड की नॅशनल पॉलिटीकल क्राईम न्यूज ब्यूरो ऑफ इंडिया के संपादकीय सलाहकार ( Women’s wing ) समिति के सदस्य पद पर नियुक्ति की गई ???

45

!

नॅशनल पॉलटीकल क्राईम न्यूज ब्यूरो के Women’s wing के संपादकीय सलाहकार पद पर सुश्री सुनंदा नामदेवराव राठोड की नियुक्ति की गई !
न्यूज ब्यूरो के सुश्री राजविंदर कौर शेरगिल महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ , नेहा सगदेव सेक्रेटरी महाराष्ट्र ब्यूरो चीफ, विनीता घागरे विदर्भ ब्यूरो चीफ ,जया पसलावार चंद्रपुर जिला ब्यूरो चीफ , सुश्री प्रगति भोसले मॅडम , छाया मातादीन प्रसाद मॅडम , सुजाता भडके आदि पत्रकार जगत की और समाजसेवा में ख्यातिप्राप्त महिलाओं ने सुनंदा राठोड की नियुक्ति का हार्दिक अभिनंदन किया ???!
उसी तरहसे नॅशनल पॉलिटिकल क्राईम न्यूज ब्यूरो ऑफ इंडिया के संपादकीय मंडल के वरिष्ठ सलाहकार सर्वश्री असलम भाई ममदानी , अमानुल्लाह भाई राजन , अमर आयलानी , नईम जीवानी ,महंमद हुसेन जीवानी , कुणाल पारधी , अब्दुल रज्जाक शेख , मोहसिन भाई ( राजू ) मिस्त्री , तथा न्यूज ब्यूरो के सभी राज्यों के संवाददाताओं ने भी सुश्री सुनंदा नामदेवराव राठोड को उनकी नियुक्ति किये जानेपर हार्दिक बधाईयाँ दी है ???!