स्कूल के मुख्याध्यापक माननीय सुनील आत्राम सर इन्होने छत्रपती शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण करते हुये कार्यक्रम की शुरुवात की !
इस कार्यक्रम के अवसर पर स्कूल के बच्चो ने विविध वेशभूषा और अपनी कला का प्रदर्शन किया ! सहाय्यक अध्यापिका सुनीता अडवाले मॅडम ने बच्चो को मार्गदर्शन करते है कहा की सिर्फ नाचने गाने से और शिवाजी महाराज को माला अर्पण करनेसे कुछ नही होगा ! अगर सच मी उनके प्रति दिल में भावना है तो आज ये तय कर लिजिये केआपके हाथोंसे ऐसा कोई भी काम ना हो जिसकी वजह से आपको शर्मिंदगी महसूस हो!
यकीनन हम कभी भी शिवाजी महाराज की तरह नही बन सकते ! लेकिन कुछ ऐसा काम तो जरूर कर सकते है के गर्व से हम भी कहे सके के.. हाँ हम भी छत्रपती शिवाजी महाराज के पदचिन्हो पर थोडा तो चल रहे है !
कार्यक्रम का संचालन शितल वंजारी मॅडम ने किया तथा आभार प्रदर्शन पायल खांडेकर मॅडम ने किया !
स्कूल के इस कार्यक्रम मे आदरणीय सुनील आत्राम सर सुनिता अडबले मॅडम पायल खांडेकर शितल मॅडम श्वेता मॅडम रेखाबाई पाटील तथा पत्रकार संजय तिवारी ,गुड्डू पडगेलवार तथा अन्य पालक गण भी उपस्थित थे !
Home Breaking News लोकमान्य तिलक कन्या प्राथमिक स्कूल महानगरपालिका चंद्रपूर में छत्रपती शिवाजी महाराज की...