छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे नॅशनल पॉलिटिकल क्राईम न्यूज ब्यूरो महिला विंग की पदाधिकारियों की टीमने शिवाजी महाराज की प्रतिमा को माल्यार्पण किया !
नॅशनल पॉलिटिकल क्राईम न्यूज ब्यूरो की महिला विंग की महाराष्ट्र की ब्यूरो चीफ राजविंदर शेरगिल , महाराष्ट्र ब्यूरो की सेक्रेटरी नेहा सगदेव , विदर्भ ब्यूरो चीफ विनीता घागरे एवम सामाजिक कार्यकर्ता दीपावली टेंभरे ने राजे छत्रपति शिवाजी महाराज के चंद्रपुर स्थित स्मारक को माल्यार्पण कर अभिवादन किया !