चंद्रपुर स्थित महानगरपालिका की लोकमान्य तिलक कन्या स्कूल में आज ६ दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिन मनाया गया !

30

महानगरपालिका चंद्रपुर द्वारा संचालित पठानपुरा रोड पर मिलन चौक के निकट स्थित लोकमान्य तिलक कन्या प्राथमिक कन्या शाला में आज दिनांक ६ दिसंबर को महामानव बाबासाहेब अंबेडकरजी का महापरिनिर्वाण दिन का कार्यक्रम मनाया गया !
चौथी कक्षा के छात्र नीरव विजय चटारे ने बाबासाहेब की भूमिका निभाई ! नीरव ने अपने भाषण में जातिभेद के खिलाफ कहा और होता है !
इसलिये ” सीखो – संगठित होइये और संघर्ष करो ” बाबासाहब का यह नारा बाबासाहेब की भूमिका निभानेवाले नीरव चटारे ने यह नारा दिया ! नीरव ने बाबासाहेब की भूमिका बखूबी निभाई !
इस लोकमान्य तिलक कन्या शाला की शिक्षिका श्रीमती सुनीता अडबले का नीरव यह विद्यार्थी है !