नकली गुटका खर्रा – माजा और अवैध देसी विदेशी शराब सरेआम सप्लाई करने वाली जेठ्या की गैंग बाँट रहे है मौत

38

*वर्दीधारी सुस्त अवैध कारोबारी चुस्त ???*

* कंपनियों से बनेबनाये आनेवाले खर्रा – गुटका की पन्नियों पर और माजा के डिब्बों पर तम्बाकू यानी दर्दनाक मौत ऐसा प्रिंट छपा रहता है ⁉️
फिरभी लोग मौत को अपने हाथोंसे निमंत्रण देते हैं और कैंसर जैसी बीमारी के शिकार होते है ⁉️
*पहले टिन के पत्रे वाले माजा के खाली डिब्बे भंगार वालों ( स्क्रेप वाले ) को २० ₹ ( बिस रुपये ) किलो के हिसाब से बेचते थे ❗*
* अब यही माजा के टिनके पत्रेवाले खाली डब्बे अवैध गुटका खर्रा और अवैध देसी विदेशी शराब जिलेभरमें और गडचिरोली जिलेतक लाखोंका माल सप्लाई करनेवाला जेठ्या ( जो किसी जमानेमें ट्रॉली हमाली करता था अब अवैध कारोबार के चलते मालामाल बनकर ऐश कर रहा है ⁉️ ) माजा के टिनके पत्रेवाले खाली डिब्बे पान टपरीवालों से और गुटका खर्रा माजा बेचनेवालों से माजा का एक टिनका खाली डिब्बा २०/ ₹ ( बिस रुपये ) में और ईगल तम्बाकू गुटका की खाली कागद की एक प्रिंटेड पन्नी १० / ₹ ( दस रूपये ) मे जेठ्या बिक़त लेता है ⁉️ जेठ्या अपने नितेश नामके एक गुर्गे के जरिये पासके ही अतिचर्चित एक गांवमें नकली गुटका खर्रा , माजा बनवाकर फिर उन्ही खाली पन्नीयों में और माजा के डिब्बोंमे नकली गुटका खर्रा तम्बाकू भरकर वह नकली माल पूरे जिलेभरमें यहांतक के गडचिरोली जिलेतक लाखोंका नकली अपायकारक जानलेवा माल सप्लाई करके मौत बाँट रहा है और उसकी बंटी , प्रकाश , अखिलेश गैंग के सरगना इस अवैध देसी विदेशी शराब और नकली गुटका खर्रा माजा बेचकर माल सूत रहे हैं ⁉️*
*जेठ्या के गैंग के इस जानलेवा नकली गुटका खर्रा माजा अवैध शराब के रैकेट की पूरी जानकारी बड़ी बड़ी शेखी मारनेवाला और खुदको सचिन तेंदुलकर समझनेवाले खाखी ( खाओ और खीसे भरो ) वर्दीधारी को और रिटायर्डमेंट की कतार में खड़े एक बडे अधिकारी को भी है लेकिन उन्हें हरे हरे नोट समेटनेसे ही फुर्सत नही ⁉️ *
*इसीलिये जेठ्या चोरी और सीनाजोरी करता हुवा हमारा कोई कुछ नही उखाड सकता ऐसी घमंडभरी बाते कहता फिरता है और बंटी के साथ चार पहिया वाहनोसे रातके अंधेरेमे शराबके और नकली गुटका खर्रा माजा बक्से सरेआम पहोचाने का काम अंजाम दे रहा है ⁉️*
*जबके चंद्रपुर के पालकमंत्री नामदार सुधीर भाऊ मुनगंटीवारजी ने भी हालहीमें जिलेके पुलिस विभागकी
नियोजन भवन मे मीटिंग ली थी और अवैध कारोबारों पर प्रतिबंध लगानेकी बात जिलेके आला अधिकारियोंसे कही थी ❗*
*जिलाधिकारी ने भी हालहीमें इन अवैध कारोबारीयों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात की है, और इतनाही नही तो इन नकली गुटका खर्रा के कारोबार के लिये एम आय डी सी में बंद पडे कारखानों उद्योगों के गोडाउंँस परभी नजर रखने की बात कही है ❗
*
*आखिर जेठ्या – नितेश – बंटी – प्रकाश का यह अवैध कारोबार सरेआम किसके वरदहस्त से फल फूल रहा है और कई जिलोंमे अपनी जडे जमा चुका है ❓ यहभी निष्पक्ष कडी जाँच का विषय है ❗ *
*वरना कैंसर जैसी महामारी से ग्रस्त हजारो मरीजोसे दवाखाने भरे पडे होंगे ⁉️
*