चंद्रपुर मनपा आयुक्त एवं प्रशासक के स्वच्छता अभियान को ,

67

*सफाई विभाग अफसर द्वारा लगाया जा रहा है सुरंग ❓*

( श्री दीपक कटकोजवार द्वारा साभार प्राप्त )

चंद्रपुर शहर महानगरपालिका के आयुक्त एवं प्रशासक ने शहर में एक तरफ स्वच्छता अभियान कि मोहीम जोरदार छेड रखी है तो दुसरी ओर इस अभियान को उन्ही के मार्गदर्शन में कार्यरत सफाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सुरंग लगाने के काम को अंजाम दे रहे है ! इस संदर्भ में अधिक जानकारी लेने पर स्थानिय विठ्ठल मंदिर प्रभाग के परिसर स्थित म्युनिसिपल कार्पोरेट के प्राथमिक शाला के रोडपर बारसागडे सरकारी राशन दुकान के समीप पिछले 13 दिन पुर्व नालीयों की सफाई कर नाली से निकाला गया मलबा वही रस्ते पर ही डाला गया था ! इस एरीया के लिये म्युनिसिपल कार्पोरेशन के अफसर,सफाई जमादार को बार-बार इस मलबे को उठाने की शिकायत परिसर के नागरीको द्वारा की गयी लेकिन कोई फायदा न होने से आखिर में नागरीकोने उक्त मलबा हटाने कि जानकारी समाज सेविका एवं काॅंग्रेस पार्टी की पदाधिकारी शोभा वाघमारे को दी !
शोभा वाघमारे ने नियमानुसार इस विषय पर सफाई विभाग के अफसर,सुपर व्हाईझर के साथ गंभीरता से बातचीत कर नाली सें निकाले गये मलबे को तुरंत हटाने की माॅंग कि थी !
अफसरो ने भी हाॅं में हाॅं मिलाते हुवे 12 दिन बीत चुके जाने पर नागरिकों के कहने पर फिर आखरी बार मलबा तुरंत हटाया नहीं गया तो वे स्वयं मलबे को उठाने का इशारा शोभा वाघमारे ने सफाई विभाग के अफसर और कर्मचारी को दे दिया था!
इसके बाद भी मलबा हटाया नहीं गया तो अपने कहने के मुताबिक श्रीमती वाघमारे ने घमेले में मलबा भर भर कर पुरा मलबा उठाकर जगह साफ कर दी! जिसकी वजह से पुरे प्रभाग की जनता में आज वाघमारे नाम चर्चा का विषय बन गया और प्रभाग में लिडरशिप करनेवाले नेताओं द्वारा इस समस्या के प्रती नजर अंदाज करने पर जनता ने अपनि नाराजगी जतायी है!