* गुप्ता के बोलबचन ” सभीको लाखों रुपया हर महीने बाटता हूँ सभी मेरे बंधे है कोई भी मेरा कुछ नही बिगाड सकता ” ⁉️*
*चंद्रपुर का गुप्ता नामक शख्स इन दिनों प्रतिबंधित जानलेवा जहरीली मीठी सुपारी , गुटका ,खर्रा , माजा अवैध व्यवसाय का बेताज बादशाह बना हुवा है ! पूरे चंद्रपुर जिलेमें गडचिरोली जिलेमें और वणी , हिंगणघाट तक इसका यह अवैध माल बगैर किसी रोकटोक के यह जानलेवा माल बेचने वालों के पास गुप्ता के गुर्गे कारों से डग्गा गाड़ियोंसे पहोचाते है !*
*मूल के रास्ते सेही राजनांदगांव और नागपुर से ट्रकों में नीचे यह जानलेवा माल और पोहा मुरमुरा के बोरे रखकर सरेआम लाखोका माल गुप्ता के पास पहोचता है !*
*बकौल गुप्ता के वह इस अवैध कारोबार को बेरोकटोक करने के लिये रामनगर थानेमें 40 हजार ( चालीस हजार ) एल सी बी में 1 लाख ( एक लाख ) फूड वालोंको 35 हजार ( पैतीस हजार ) और किसी नेता को 5 लाख ( पांच लाख ) हर माह देता है और जिन जिलोमे जिन शहरोंमें गुप्ता का यह प्रतिबंधित गुटका , खर्रा, नकली सुपारी , माजा पहोचाया जाता है वहाँ के अधिकारियों को 25 हजार ( पच्चिस हजार ) हर महीने गुप्ता पहोचाता है , और ट्रैफिक विभागको हर माह मोटी रकम अलगसे देता है ⁉️*
*गुप्ता के इन बोलबचनो की सच्चाई इस बातसे पता चलती है के तभीतो लाखों का माल ट्रकोंसे राजनांदगांव और नागपुरसे मूलके रास्तेसे चंद्रपुर धडल्लेसे गुप्ता के गोडाऊन में और उसके व्यवसाय स्थल पहोच जाता हैजबके राजनांदगांव से और नागपुर से व्हाया मूल चंद्रपुर तक हर मोड़पर ट्रैफिक पुलिसवाले दलबल के साथ खड़े मिलते हैं लेकिन जब हाथही बंधे होंगे तो वेभी क्या कर सकते हैं ⁉️*
*बादमे गुप्ता अपने गुर्गोके जरीये पूरे जिलेके शहरोमे और गडचिरोली जिलेमें और हिंगणघाट ,वणी तक बेरोकटोक के यह प्रतिबंधित सामग्री सरेआम पहोचाता है !*
*क्या पुलिस विभाग के , फूड & ड्रग्स के एल सी बी केट्रैफिक विभाग के आला अधिकारी गुप्ता के इस जानलेवा जबके इन डब्बोपर भी लिखा होता है की ” तंबाकू से दर्दनाक मौत होती है” इस प्रतिबंधित गुटका खर्रा नकली मीठी सुपारी , गुटका खर्रा माजा के अवैध कारोबार पर लगाम लगाकर गुप्ता को जेलका रास्ता दिखलायेंगे ❓*