कारंजा के तुलजा भवानी से लापता युवती का अबतक कोई सुराग नहीं

627

*6 माह बाद भी शहर पुलिस ढूंढने मे रही नाकाम*

कारंजा लाड़ / *असलम मामदानी*
स्थानीय तुलजा भवानी नगर निवासी एक गरीब परिवार की 17वर्षीय युवती
6 फरवरी को घर से बाज़ार लाने के लिए गईं थीं तब से 6 माह का समय बीत चुका हैं अबतक घर नहीं लौटी हैं उसके लापता होने की शिकायत उसकी विधवा मा 8फ़रवरी को शहर पुलिस थाने मे लिखवाई थी लेकिन शहर पुलिस इस 17 वर्षीय नाबालिग युवतीको ढूंढने मे नाकाम रही हैं चंद घंटों मे चोरों को सलाखों के पीछे डालने वाली शहर पुलिस की कार्यक्षमता पर इस मामले को लेकर कई सवाल उठाये जारहे हैं शहर पुलिस की लापरवाही से तंग आकर लापता युवती के विधवा माता 26 मई को जिला पुलिस कप्तान बच्चनसिंह से उसके बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तुलजा भवानी नगर मे मोल मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करनेवाली एक मुस्लिम महिला ने 8 फ़रवरी को शहर पुलिस स्टेशन मे शिकायत दर्ज कराई थी के वह सिंधी कैम्प के समीप तुलजा भवानी नगर मे तीन बिटिया और दो बेटों के साथ रहती हैं मजदूरी करते हुए उनका पालन करती हैं 6 फरवरी को उसने बाज़ार से सब्जियां एवं अन्य वस्तुओं को लाने के लिए दूसरे नंबर की 17 वर्षीय बेटी को शाम 5 बजे बाज़ार मे भेजा था देर शाम तक उसकी लड़की बाज़ार से वापस नहीं आयी इसलिए उसने अड़ोस पड़ोस के के लोगों से पूछताछ की दूसरे दिन रिश्तेदारों के यहां भी उसे ढूंढा लेकिन वह कहीं मिली नहीं इसलिए 8 फ़रवरी को शहर पुलिस स्टेशन मे उसके गुमशुदगी को रिपोर्ट लिखवाई चार माह बीतने पर भी पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई इसलिए 26 मई वाशिम जिले के पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह साहब से बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई हैं पुलिस कप्तान को दिये शिकायत को भी एक माह बीत चुका हैं लेकिन इस मामले को लेकर जांच कोई नतीजा नहीं सामने आया

*मामला एस पी ऑफिस के विशेष जांच दल को प्रवर्ग*

शहर पुलिस के तुलजा भवानी इलाके की 17 वर्षीय लापता नाबालिग युवती को ढूंढने के शहर पुलिस ने पूरे प्रयास किये ख़ुफ़िया जानकारी प्राप्त होने पर अकोला, अमरावती समेत पुणे शहर भी पुलिस जाकर आयी हैं लेकिन वह युवती जिस युवक से साथ गई है वह पुलिस को चकमा देते रहे इसलिए अब इस मामले को एस पी ऑफिस के विशेष जांच दल को सौप दिया गया
*एपीआई राठौड़, शहर पुलिस स्टेशन कारंजा*