चंद्रकांत दादा के जन्मदिन में असलम भाई के भाषण और शायरिसे समा बंध गया !

102

 

मंगरूळपीर (वाशिमजिला ) संवाददाता :-
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वाशिम जिलाध्यक्ष तथा जिला परिषद के अध्यक्ष श्री चंद्रकांत दादा ठाकरे साहब के जन्मदिन के मंगरुळपीर में आज ली गई जंगी सभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव असलम मामदानी ने तुफानी तकरीर करके मंच पर मौजूद सभी मान्यवरों के साथ सभा में आये हुये दादा के हजारों कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया। सभी वक्ताओं ने भी जनमदिन की मुबारकबाद दी ! चंद्रकांत दादा ने सभी वक्ताओं एवम उपस्थितों का आभार व्यक्त किया !
असलम भाई के इस शायरी के साथ माननिय चंद्रकांतदादा साहेब का जन्मदिन मनाया गया !
*झुठ को हार के लिए मजबुर कर देंगे हम!*
*वार सच्चाई का भरपूर कर देंगे हम!!*
*आज सब मिलकर वादा करते हैं हम!*
*विधानसभा में दादा को भेजकर ही दम लेंगे हम!!*
🌹🌹🌹🌹🌹
*मंगरुळपीर मे सभी तरफ असलम भाई मामदानी के भाषण और शायरी की चर्चा हुई !*