8

मूल पोलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र में अवैध जानलेवा प्रतिबंधित गुटका खर्रा ,तंबाकू , माजा , नकली मीठी सुपारी , ईगल पन्नी हुक्का आदिका ड्रग्स माफिया लख्या – जेठ्या के कारोबार का सुरक्षित अड्डा बना हुवा है !
इस बडबोले लख्या के बोलबचन ” हमने सबको तगडा माल देकर माल बेरोकटोक बेचनेकी परमिशन ले ली है ,अब कोई माई का लाल हमारा कुछ भी उखाड नही सकता ! कुत्तोँको भौकने दो हमारा ✖️✖️ टेढा नही कर सकते ?”
कल दिनांक २६ सप्टेबंर लख्या ने डग्गा गाडी भरकर जानलेवा प्रतिबंधित नकली गुटका खर्रा मीठी सुपारी , माजा ,ईगल पन्नी , हुक्का आदि करीब २५ / ३० ( पच्चीस से तीस लाख ) लाख का माल डग्गा गाडी से चंद्रपुर से लाकर विहीरगांव में उतारा था !
और दिन भरमे सब माल अपने गुर्गे राठोड ,ठाकुर , नितेश ,सूरज आदि के जरियेअवैध माल जिलेभरमें और जिलेके बाहर तक पहोचानेका काम सरेआम बेख़ौफ होकर बेरोकटोक डग्गा गाडियोंसे कारोंसे कर दिया !
उसी तरहसे मूल शहर में भी कई अवैध गुटका खर्रा आदि बेचनेवालों को भी सरेआम सप्लाई किया !
मूल के करीबके गांवों पोंभुर्णा , सिंदेवाही , राजुली , डोंगरगांव , चांदापुर ,फिस्कुटी आदि गांवों मेभी यह जानलेवा माल पहोचाया गया !
उसी तरहसे सचिन नामक शख्स तो अपनी सफेद कल्हर की स्विफ्ट कारसे नकली शराब चंद्रपुर से लाकर और किसी पक्या , अखिलऔर अनमोल नामक शख्स से देसी विदेशी शराब के बक्से लेकर उसमें नकली शराब की मिलावट करके आजूबाजू के गांवों में सप्लाई करके माल सूत रहा है !
उसी तरहसे हर रातको करीब ९ से १० बजे के समय पर सफेद स्कार्पियो और सिल्वहर महेंद्र की xuv कारसे कोई राहुल और स्वप्निल नामक अवैध शराब बिक्रेता मूल के गांधी चौक से ही अवैध शराब के बक्से भरी हुई कार पुलिस वालोंकी निगाहों के सामनेसे से ही गाँधी चौक से सरेआम चिचाळा और चिरोली बैखोफ लेजाकर सरेआम बेचते हैं !
उसी तरहसे मूल पोलिस स्टेशन ने वाकिंग डिस्टन्स पर सोमनाथ रोड वाले मोडपर राहुल नामक शख्स हर दिन अवैध शराब सरेआम बेच रहा है लेकिन मूल का डी बी स्कॉड अनजान बेखबर बना बैठा है !?
मूल पोलिस स्टेशन के कार्यक्षेत्र में स्थित येरगांव में बिकनेवाली अवैध शराब बिक्री के खिलाफ तो हालहीमें येरगांव की महिलाओने आंदोलन तक किया था और अधिकारियोंको यह अवैध शराब बिक्री बंद करवाने निवेदन तक दिया था !
लेकिन पता नही मूल का पोलिस महकमा मूल में जारी अवैध शराब गुटका खर्रा माजा, अतुल , सोहेल , बंटी इन सट्टाकिंगोंके सट्टा बाजार , जुआ अड्डे आदि का अवैध कारोबार कब बंद करवाते है और इन्हें कब सलाखोंके पीछे भेजा जायेगा ?