भारत सरकार द्वारा विवादित संगठन पी ० एफ ० आई ० पर पूर्ण रूप से पाँच साल के लिये बैन लगाने पर भारत सरकार को बधाई दी गई!

71


संवाददाता
आज दिनांक 29/09/2022 को जामिया आलिया जाफरिया एजुकेशनल सोसायटी नौगांवा सादात जिला अमरोहा ( यू . पी .) में उलोमा फाउंडेशन ट्रस्ट व अल बक़ी इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन के सौजन्य से एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस की भारत सरकार द्वारा विवादित संगठन पी०एफ०आई० पर पूर्ण रूप से पाँच साल के लिये बैंन लगाने पर भारत सरकार को बधाई देने के लिए आयोजित की गई थी! जिसमे आली जनाब मौलाना सै०कौकब मुजतबा साहब राष्ट्रीय अध्यक्ष उलोमा फाउंडेशन,जनाब मौलाना मुफ्ती अब्दुल कादिर साहब मुरादाबाद, जनाब मौलाना सै० हैदर रजा साहब धामपुर बिजनौर, मौलाना मिर्जा बिलाल साहब बुलंदशहर, जनाब मौलाना अली रजा साहब बिजनौर मौलाना मेहदी उज्जमां साहब आदि सुन्नी शिया धर्मगुरु, बुद्धिजीवीयोने शिरकत की !

दिनांक 28/09/2022 को अलबकी इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन केंद्रीय कार्यालय जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश पर शिया सुन्नी उलोमा की कॉन्फ्रेंस हुई थी ! जिसमें अलबक़ी इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन के जनरल सेक्रेटरी जनाब अली मेहदी साहब ने पी०एफ०आई० का विरोध करते हुए उसकी गलत नीतियों को बयान किया गया था और भारत सरकार से मांग की गई थी के इस पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए क्योंकि यह एक ऐसी संस्था और ऐसा संगठन है के जो भारत के बाहर उन आतंकी संगठनों से अपना संबंध एवं रिश्ते बनाए हुए है जो भारत के विरोधी हैं और यह भी भारत के विरोधी है।
इस कॉन्फ्रेंस में आली जनाब सैयद जफर मुजतबा साहब पूर्व सचिव दरगाह आलिया नजफे हिंद जोगीपुरा जिला बिजनौर, जनाब मौलाना मुफ्ती मोहम्मद अनवर साहब अमरोहा,जनाब मौलाना फिरोज अब्बास साहब सिरसी जिला संभल, जनाब प्रोफेसर हुसैन मेहदी साहब जिला चंदौली, जनाब मौलाना सैयद जव्वाद साहब जिला शामली जनाब डॉक्टर शबाब आलम साहब अमरोहा आदि उपस्थित थे।