भिवंडी शहर जिल्हा की बैठक शरद पवारजी के उपस्थिति में जितेंद्र आव्हाड के बंगले पर संपन्न हुई!

115

*राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी*

संवाददाता
सोमवार दिनांक:-२९,अगस्त को
ठाणे जिल्हा संपर्क प्रमुख सम्माननीय जितेंद्रजी आव्हाड साहब के बंगले पर ठाणे जिल्हे की आढावा बैठक का आयोजन पक्ष सुप्रिमों आदरणिय शरदचंद्रजी पवार साहब की उपस्थित में हुआ
जिसमें भिवंडी की नुमाईंदगी करते हुए शहरजिल्हा अध्यक्ष सम्मा.शोएब साहब ने भिवंडी शहर की आरोग्य,शिक्षा,पानी,पावरलूम,इलेक्ट्रीसिटी,रोड,परिवहन,व अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए,भिवंडी शहर के विकास के लिए रोकी गयी निधी को तुरंत शासन से रिलिज करने इत्यादी समस्याओं से पवार साहब को अवगत कराया। तथा अनुरोध किया की भिवंडी शहर पर विशेष रुप से ध्यान देने की आवश्यकता है। इस संबंध में आदरणीय पवार साहब ने आम नागरिकों के हित के लिए जितेंद्रजी आव्हाड साहब को उचित निर्देश दिया।
इस अवसर पर पक्ष के सभी नगर सेवक, वरिष्ठ पदाधिकारीगण व फ्रंटल व सभी सेल के अध्यक्षों की बडी संख्या में उपस्थिति रही !