फ़िल्म ‘सारथी श्री गजानन’ एवं ‘हादसा’ पोस्टर विमोचित!

142

*शेगांव निवासी संतकवी श्री दास भार्गव महाराज जी के शुभ हस्ते फिल्म पोस्टर विमोचित..!*
संवाददाता
बल्लारपुर (का.प्र.) – टाईम वर्ल्ड इंटरटेनमेंट एवं गणेश रहिकवार फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट द्वारा आगामी निर्मित फ़िल्म ‘सारथी श्री गजानन’ एवं ‘हादसा’ पोस्टर का श्री संत गजानन महाराज, शेगांव की पावन भूमी पर शेगांव निवासी एवं आदि अनेक श्री संत गजानन महाराज जी के गीत अभंग निर्माता दिग्दर्शक सन्मा.संतकवी दास भार्गव जी एवं बाळा‍साहेब नवले, सेवानिवृत्त प्राचार्य के शुभ हस्ते दिनांक ८ अगस्त, २०२२ को उनके कलामाई इंग्लिश मिडियम स्कूल,शेगांव में फ़िल्म ‘सारथी श्री गजानन’ एवं ‘हादसा’ के पोस्टर्स का विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
पोस्टर विमोचन के पूर्व फिल्म के निर्माता दिग्दर्शक श्री गणेश रहिकवार को श्री दास भार्गव जी लिखित ‘श्रीगजानन महाराज, – चरित्र कोश, ‘अनु – भाव, तथा ‘गवेशण, पुस्तक भेंट स्वरूप देकर सत्कार किया गया। सत्कार कार्यक्रम पश्चात दोनो फिल्म्स के पोस्टर्स का विधिवत विमोचन किया गया।
फिल्म की कहानी, संवाद, पटकथा, छायांकन, संकलन, निर्माण एवं दिग्दर्शन का कार्य श्री गणेश रहिकवार तथा फिल्म में प्रकाश योजना एवं मैनेजमेंट का कार्य मास्टर साईंल रहिकवार संभाल रहे हैं। फिल्म के गीत श्री राजेश देवाळकर ने लिखा हैं जिसे संगीतबद्ध श्री संदीप कपूर ने किया हैं।
कार्यक्रम का मंच संचालन सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री बाळा‍साहेब नवले तथा आभार प्रदर्शन स्कूल की उप प्राचार्य माधुरी तिवारी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुखता से सौ.आरती रहिकवार, मास्टर साईंल रहिकवार, स्कूल के प्राचार्य श्री सूरज मिश्रा, शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं स्कूली छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।